IPL 2019, SRH vs CSK : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग के बीच आज यानी कि 17 अप्रैल को आईपीएल सीजन-12 का 33वां मैच खेला गया जिसमें, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और डुप्लेसी और वॉसन ने पारी का आगाज भी शानदार तरीके से किया लेकिन हैदराबाद की टीम ने कमाल की गेंदबाजी की और सीएसके केवल 132 रन ही बना सकी थी।
इसके जवाब में जब हैदराबाद की टीम मैदान में उतरी तो एक बार फिर बेयरस्टो और वार्नर का तूफान मैदान में देखने को मिला। वार्नर ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। वार्नर का विकेट गिरने के बाद चेन्नई ने थोड़ी देर हैदराबाद के रनों की गति जरूर रोकी लेकिन बेयरस्टो अपनी लय में दिखे और उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। हैदराबाद को लगातार तीन हार के बाद ये जीत मिली है तो वहीं चेन्नई को इस लीग में ये दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190288″ ]
Highlights
133 रनों के जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है। वार्नर और बेयरस्टो दोनों ने ही कमाल का अर्धशतक जड़ा है।
105 के स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है। विजय शंकर 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जीत के लिए अभी हैदराबाद को 29 रन चाहिए।
हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए टीम को केवल 48 रनों की दरकार है।
केन विलियमसन के आउट होने के बाद अब विजय शंकर अब मैदान में आ गए हैं। 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 71 रन है।
वार्नर के आउट होने के बाद अब कप्तान केन मैदान में आ गए हैं। 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अब 68 पर पहुंच गया है।
चौथा ओवर लेकर शार्दुल आए थे और इस ओवर में वार्नर एक बार फिर आतिशी लय में दिखे और 4 ओवर के बाद अब हैदराबाद का स्कोर 44 पर पहुंच गया है।
133 रनों के जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 21 पर पहुंचा दिया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं वार्नर और बेयरस्टो।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने हैदराबाद को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया है।
इस मैच का 17वां ओवर लेकर आए थे राशिद खान और इस ओवर में केवल 1 रन ही आए हैं। 17 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर केवल 109 रन ही है।
101 के स्कोर पर सीएसके को पांचवां झटका लगा है। बिलिंग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।
97 के स्कोर पर चेन्नई को तीसरा झटका राशिद खान ने दे दिया है। कप्तान सुरेश रैना 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
डुप्लेसी के आउट होने के बाद अब मैदान में रायडू आ गए हैं। 11 ओवर के बाद अब सीएसके का स्कोर 83-2 है।
वॉ़टसन के आउट होने के बाद अब मैदान में कप्तान सुरेश रैना आ गए हैं। 10 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 80-1 है।
9 ओवर का 70 रन खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने बिना विकेट गंवाए 70 रन बना लिए हैं। वॉटसन और डुप्लेसी दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं।
इस मैच का 8वां ओवर लेकर राशिद खान आए थे लेकिन उनके ओवर से भी प्लेसी और वॉटसन ने 8 रन बंटोरे। 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 63 रन है।
6 ओवर लेकर आए थे खलील अहमद और इस ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसी ने कमाक का छक्का जड़ा है। अब लय में दिख रहे हैं दोनों बल्लेबाज।
4 ओवर का खेल हो चुका है और खलील-भुवी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 15 रन ही खर्चे हैं। वाटसन और डुप्लेसी से आतिशी पारी की दरकार होगी।
भुवी के पहले ओवर से केवल 1 ही रन आए थे और वहीं इस मैच का दूसरा ओवर लेकर खलील अहमद आए थे। इस ओवर से भी केवल 3 रन आए। दो ओवर के बीद सीएसके का स्कोर केवल 4 रन है।
हैदराबाद की टीम इस मैच में फील्डिंग करने के लिए उतरी है वहीं चेन्नई की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज वाटसन और डुप्लेसिस की जोड़ी मैदान में आ गई है।
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना (c), सैम बिलिंग्स (w), अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर
इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर चेन्नई की टीम किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करती है। धोनी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।