KKR vs SRH: आईपीएल सीजन-12 का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 24 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया और इस मैच में केकेआर ने शानदार 6 विकेट से मैच जीतकर इस लीग में धमाकेदार आगाज किया है। इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं इस मैच में एक साल के बाद वापसी कर रहे डेविड वार्नर ने कमाल की पारी खेली और बेयरस्टो के साथ एक शतकीय साझेदारी जमाकर हैदराबाद को दमदार शुरुआत दिलाई। हालांकि वो शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके बाद विजय शंकर की 40 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने केकेआर को 183 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके बाद इस लक्ष्य की पीछा करने जब केकेआर की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नीतिश राणा ने एक कमाल की पारी खेली और टीम को मैच में बनाए रखा, एक समय ऐसा लग रहा था कि ये मैच केकेआर से काफी दूर चला गया है लेकिन आंद्रे रसेल के 19 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी के चलते केकेआर ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है।