किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने 10 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मुजीब उर रहमान के साथ उनकी भाषा में बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पोस्ट में प्रीति ने फैंस से सवाल भी किया है कि बताओ हम किस भाषा में बात कर रहे हैं। प्रीति और मुजीब की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

प्रीति जिंटा ने वीडिोयो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “पंजाब में आखिरी मैच के बाद मुजीब के साथ मेरी भाषा का कौशल। कोई अनुमान लगा सकता है कि हम क्या कह रहे हैं और किस भाषा में कह रहे हैं। सोचो सोचो …. और बोलो क्या कह रहें हैं हम?”

प्रीति जिंटा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट इस वीडियो पर कई अफगानिस्तानी यूजर ने कमेंट कर उनके सवाल का जवाब दिया। वहीद फैजी नाम के यूजर ने लिखा, “हमारी प्यारी भाषा में अभिवादन के शब्द।”

एक अन्य यूजर ने प्रीति जिंटा और मुजीब की बातचीत का अनुवाद करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, “प्रीति: मनाना मनाना मुजीब (धन्यवाद धन्यवाद मुजीब), मुजीब: डेरा मनाना ता ना हम (धन्यवाद आपका भी। प्रीति: सांगा ये? (आप कैसे हैं।) मुजीब: खी अम तासो सांगे ये? (मैं ठीक हूं और आप कैसे हैं)।”

गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब अश्विन की कप्तानी में 6 में से 4 मैच जीतकर पाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पंजाब ने 8 अप्रैल को खेले गए आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी। पंजाब अपने अगले मुकाबले में 10 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 30 मार्च को मोहाली में खेला गया था, जिसमें पंजाब ने बाजी मारी थी।