आईपीएल के इस सीजन में आंद्रे रसेल ने अपने प्रदर्शन से खूब धमाल मचाया है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी के चाहने वालों के लिए एक निराशा भरी खबर है। दरअसल , खबर है कि केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल कंधे की चोट के चलते विराट कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को बुधवार को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद गुरुवार को उनको अभ्यास करने से मना कर दिया गया था।
शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ खेले जान वाले मैच से पहले अगर रसेल फिट साबित नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम में कार्लोस ब्रैथवेट को टीम में शामिल किया जाएगा। पांच करोड़ में बिके ब्रैथवेट ने आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की तरफ से सिर्फ एक मैच ही खेला है। कंधे की चोट से जूझ रहे रसेल को लेकर केकआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि रसेल की चोट को लेकर एक्स रे कराया गया है अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। शुक्रवार के बाद ही उनके खेलने को लेकर आगे बात की जा सकेगी।
नेट्स पर अभ्यास के दौरान मिनाद मांजरेकर की एक गेंद से वह खुद को बचा नहीं पाए जिसके बाद वह दर्द के मारे जमीन पर गिर पड़े। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हर्षल पटेल की एक गेंद उनके कंधे पर बांए ओर जा लगी थी। रसेल की कलाई में भी दो बार चोट लग चुकी है और फिर कंधे की चोट के चलते उनके खेलने को लेकर संशय बरकरार है।आरसीबी के खिलाफ रसेल के बाहर बैठने से केकेआर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केकेआर को कई बार रसेल ने कठिन परिस्थिति से बाहर निकालते हुए मैच जिताएं हैं।बता दें कि कोलकाता की टीम फिलहाल आठ मैचों में चार मैच में जीत हासिल की है और छठे नंबर पर है। बेंगलुरू की टीम आठ में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है और वह प्वाइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है।