IPL 2019: आईपीएल के 12वें सीजन में सोमवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम महज 152 रनों पर ही ढेर हो गई। दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कर्रन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान दिल्ली के कप्तान ने एक बदलाव के साथ मैच में उतरने की बात कही। टीम के लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की जगह प्लेइंग इलेवन में अवेश खान को चुना गया। वहीं, मेजबान टीम पंजाब दो बदलाव के साथ मुकाबले में उतरी। अश्विन ने पंजाब की प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल और एंड्र्यू टाई की जगह मुजीब उर रहमान और सैम कर्रन को शामिल किया गया। हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से फैंस थोड़ा मायूस नजर आए और ट्विटर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “यूनिवर्स बॉस कहां है। क्रिस गेल।”
Where is universal boss @henrygayle #KXIPvDC
— king in the north (@rathore_man) April 1, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरा बेटा गुस्से में हैं क्योंकि क्रिस गेल नहीं खेल रहा है। क्रिस प्लीज कोई मैच मत मिस करो।”
My son is furious that @henrygayle is not playing. Chris, please do not miss any matches, it affects the furniture at my house
— Scholar of Nothing (@lalitadvani) April 1, 2019
इसके बाद जब किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का मैच शुरु हुआ तब एक रोचक बात देखने को मिली। दरअसल, पंजाब की ओर से लोकेश राहुल के साथ सैम कर्रन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे। पहले ओवर कगिसो रबाडा के करने के बाद दूसरा ओवर फेंकने के लिए क्रिस मोरिस आए। राहुल ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन 5वीं गेद पर राहुल दिल्ली के गेंदबाज क्रिस मोरिस का शिकार बन गए। दिल्ली कैपिटल्स ने इस विकेट को सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट करते हुए लिखा, “जब आपकी टीम में क्रिस हो तो आपकी परफैक्ट शुरुआत होती है।” इस ट्वीट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली का इशारा किसकी तरफ था।
When you have a ‘Chris’ in your team, you get the perfect start! #KXIPvDC #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals #NorthernDerby
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 1, 2019
