आईपीएल के 12वें सीजन में आज यानी 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से है। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है क्योंकि कोलकाता और चेन्नई पाइंट टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इस मैच में चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा आंद्रे रसेल होंगे जिनकी तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा आईपीएल में सबसे ज्यादा हो रही है। ऐसे में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए खास रणनीति बनानी होगी। दूसरी तरफ कोलकाता के सामने चेन्नई को उसी के घर में माते देने की कठिन चुनौती होगी। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई और कोलकाता ने 5-5 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ही टीमों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स ( प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w / c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेइजन, दीपक तहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी बर्न, प्रसिद्ध कृष्णा।

Highlights
क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी बर्न, प्रसिद्ध कृष्णा।
इस बेहद अहम मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होना जा रहा है। अब देखना होगा कि आखिर धोनी और दिनेश कार्तिक में से आज कौन सी टीम बाजी मारती है। रसेल और सीएसके के स्पिनर्स के बीच एक अहम मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
ये मैच अंक तालिका की दो शीर्ष टीमों के बीच होने जा रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में रोमांच की पूरी गुंजाइश है, देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन सी टीम भारी पड़ती है। दोनों ही टीमों में अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मैच में सीएसके उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती है।
आईपीएल के इस सीजन की अगर बात करें तो इमरान ताहिर चेन्नई के लिए खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस अहम मुकाबले में भी ताहिर खतरनाक साबित हो सकते हैं। देखना होगा कि आखिर ताहिर के खिलाफ केकेआर के खिलाड़ी किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
केकेआर की बात करें तो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए इस मैच में कुलदीप यादव खतरनाक साबित हो सकते हैं। चेन्नई की मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर कुलदीप कि फिरकी धमाल मचा सकती है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कुलदीप कैसा प्रदर्शन करते हैं।
पिछले मैच में सीएसके के लिए पहली बार इस सीजन मैदान में उतरे फाफ डु प्लेसिस ने कमाल की फिफ्टी जड़ी थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में फाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इस मैच में भी वाटसन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
इस मैच की अगर बात करें तो अंबाती रायडू का फार्म एक चिंता का विषय है। सीएसके की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक ही रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में रायडू किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
इस सीजन की अगर बात करें तो आंद्रे रसेल जिस लय में दिख रहे हैं उन्हें रोकना अबतक किसी भी टीम के लिए मुश्किल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कैप्टन कूल उनके लिए किस रणनीति के तहत प्लानिंग करते हैं। आज रसेल की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी।
केकेआर की बल्लेबाजी की बात करें तो चेन्नई को उसके सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण पर लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी। नारायण एक ओवर में ही पूरे मैच का मूमेंटम शिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो आज क्या कमाल दिखाते हैं।
चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ऐसे में कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए यहां अपने प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं होगा।
दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी है और शानदार फार्म में है । दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हराया लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी।
दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं लिहाजा बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। चेन्नई के पास हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ जीत दिलाई। वहीं केकेआर के पास कुलदीप यादव, सुनील नारायण और पीयूष चावला हैं जिन्होंने जयपुर में जॉस बटलर को खुलकर खेलने नहीं दिया और राजस्थान को 20 ओवर में तीन विकेट पर 139 रन पर रोका।
कोलकता नाइट राइडर्स 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। इतने ही अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पिछले 16 मैचों में सीएसके ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, जो कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भी घरेलू टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें 6 मैच चेन्नई जीता है। वहीं, कोलकाला नाइट राइडर्स की टीम 2 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है। ऐसे में कोलकाता के लिए यहां जीतना कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 मैचों में सीएसके को जीत मिली है जबकि कोलकाता सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रहा है।
आईपीएल में आज एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। ये मुकाबला रात 8 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।