आईपीएल के 12वें सीजन में आज यानी 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से है। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है क्योंकि कोलकाता और चेन्नई पाइंट टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इस मैच में चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा आंद्रे रसेल होंगे जिनकी तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा आईपीएल में सबसे ज्यादा हो रही है। ऐसे में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए खास रणनीति बनानी होगी। दूसरी तरफ कोलकाता के सामने चेन्नई को उसी के घर में माते देने की कठिन चुनौती होगी। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई और कोलकाता ने 5-5 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ही टीमों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है।

ये है दोनों टीमों की  प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स ( प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w / c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेइजन, दीपक तहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी बर्न, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Live Blog

19:38 (IST)09 Apr 2019
केकेआर प्लेइंग इलेवन

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी बर्न, प्रसिद्ध कृष्णा।

19:15 (IST)09 Apr 2019
थोड़ी देर में होगा टॉस

इस बेहद अहम मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होना जा रहा है। अब देखना होगा कि आखिर धोनी और दिनेश कार्तिक में से आज कौन सी टीम बाजी मारती है। रसेल और सीएसके के स्पिनर्स के बीच एक अहम मुकाबला भी देखने को मिलेगा।

19:01 (IST)09 Apr 2019
रोमांचक होगा मुकाबला

ये मैच अंक तालिका की दो शीर्ष टीमों के बीच होने जा रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में रोमांच की पूरी गुंजाइश है, देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन सी टीम भारी पड़ती है। दोनों ही टीमों में अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं। 

18:41 (IST)09 Apr 2019
क्रिस लिन भी फार्म में

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मैच में सीएसके उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती है। 

18:19 (IST)09 Apr 2019
केकेआर के लिए ताहिर एक बड़ी चुनौती

आईपीएल के इस सीजन की अगर बात करें तो इमरान ताहिर चेन्नई के लिए खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस अहम मुकाबले में भी ताहिर खतरनाक साबित हो सकते हैं। देखना होगा कि आखिर ताहिर के खिलाफ केकेआर के खिलाड़ी किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। 

17:53 (IST)09 Apr 2019
कुलदीप यादव भी मचा सकते हैं धमाल

केकेआर की बात करें तो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए इस मैच में कुलदीप यादव खतरनाक साबित हो सकते हैं। चेन्नई की मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर कुलदीप कि फिरकी धमाल मचा सकती है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कुलदीप कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

17:35 (IST)09 Apr 2019
फाफ डु प्लेसिस ने भी जड़ा था अर्धशतक

पिछले मैच में सीएसके के लिए पहली बार इस सीजन मैदान में उतरे फाफ डु प्लेसिस ने कमाल की फिफ्टी जड़ी थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में फाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इस मैच में भी वाटसन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। 

17:03 (IST)09 Apr 2019
रायडू का फार्म चिंता का विषय

इस मैच की अगर बात करें तो अंबाती रायडू का फार्म एक चिंता का विषय है। सीएसके की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक ही रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में रायडू किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।

16:30 (IST)09 Apr 2019
रसेल सीएसके के लिए होगी बड़ी चिंता

इस सीजन की अगर बात करें तो आंद्रे रसेल जिस लय में दिख रहे हैं उन्हें रोकना अबतक किसी भी टीम के लिए मुश्किल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कैप्टन कूल उनके लिए किस रणनीति के तहत प्लानिंग करते हैं। आज रसेल की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी। 

15:48 (IST)09 Apr 2019
सुनील नरेन पर लगानी होगी लगाम

केकेआर की बल्लेबाजी की बात करें तो चेन्नई को उसके सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण पर लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी। नारायण एक ओवर में ही पूरे मैच का मूमेंटम शिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो आज क्या कमाल दिखाते हैं। 

15:05 (IST)09 Apr 2019
आसान नहीं होगा रसेल के लिए छक्के मारना

चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ऐसे में कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए यहां अपने प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं होगा।

14:35 (IST)09 Apr 2019
आईपीएल प्‍वॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाना चाहेंगी दोनों टीमें

दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी है और शानदार फार्म में है । दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को किंग्‍स इलेवन पंजाब को आसानी से हराया लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी।

14:19 (IST)09 Apr 2019
दोनों टीमों के पास है बेहतरीन स्पिनर्स

दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं लिहाजा बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। चेन्नई के पास हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ जीत दिलाई। वहीं केकेआर के पास कुलदीप यादव, सुनील नारायण और पीयूष चावला हैं जिन्होंने जयपुर में जॉस बटलर को खुलकर खेलने नहीं दिया और राजस्थान को 20 ओवर में तीन विकेट पर 139 रन पर रोका।

13:50 (IST)09 Apr 2019
रन रेट के मामले में कोलकाता आगे

कोलकता नाइट राइडर्स 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। इतने ही अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है।

13:21 (IST)09 Apr 2019
चेन्नई का शानदार रिकॉर्ड

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पिछले 16 मैचों में सीएसके ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, जो कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा सकती है। 

12:41 (IST)09 Apr 2019
कोलकाता के सामने घरेलू टीम की कठिन चुनौती

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भी घरेलू टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें 6 मैच चेन्नई जीता है। वहीं, कोलकाला नाइट राइडर्स की टीम 2 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है। ऐसे में कोलकाता के लिए यहां जीतना कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

12:28 (IST)09 Apr 2019
चेन्नई का पलड़ा भारी

आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 मैचों में सीएसके को जीत मिली है जबकि कोलकाता सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

12:17 (IST)09 Apr 2019
आईपीएल में आज कांटे की टक्कर

आईपीएल में आज एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। ये मुकाबला रात 8 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।