IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की खर बरपाती तेज गेंदबाजी के सामने केकेआर के बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए। चेपुक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी चेन्नई के तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई। केकेआर ने 50 रन से भी कम के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए जिसके चलते उनका 100 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन रसेल के अर्धशतक की मदद से कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए।

कोलकाता की इस ख़राब बल्लेबाजी की बड़ी वजह था दीपक चाहर का स्पेल। दीपक ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए जिसे तोड़ पाना किसी अन्य गेंदबाज के लिए अब आसान नहीं होगा। दीपक ने इस मैच में अपने निर्धारित 4 ओवरों के स्पेल में 20 डॉट गेंदें डाली। ये आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक मैच में डाली गई सबसे ज्यादा डॉट बॉल हैं। इस से पहले के रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम था। नेहरा ने साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 19 डॉट बॉल डाली थीं। चाहर द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड की सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस दौरान चाहर ने एक भी मेडिन ओवर नहीं डाला।

इस मैच में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। रसेल के अर्धशतक की मदद से कोलकाता ने चेन्नई के सामने 109 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। इस आसान लक्ष्य को चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस के नाबाद 43 रन की मदद से 172 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत से चेन्नई एक बार फिर अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है। उसके अब 10 अंक हो गए हैं।