रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज काफी खराब हुआ है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को मंगलवार 2 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के घर में हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 31 रन की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान ने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान की पारी के दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों ने कुल 4 कैच छोड़े जिसने राजस्थान की जीत को और भी आसान बना दिया।

आईपीएल 2019 में आरसीबी की ये लगातार चौथी हार है और वह अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। इस हार के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को धक्का लगा है। इस हार पर टीम के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद प्रैस काफ्रेंस में आशीष नेहरा ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। साथ ही हमने अहम मौकों पर कई कैच भी ड्रॉप किए। अगर आप नजर डाले तो पाएंगे कि आखिरी 2 गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी। गलती करने का मार्जिन बहुत कम था।”

उन्होंने कहा, “आप पहले बल्लेबाजी करते हुए हमेशा 200 रन नहीं बना सकते हैं। ये विकेट 200 के स्कोर वाला नहीं था। दुर्भाग्यवश, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जल्दी आउट हो गए। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में ये विकेट ज्यादा मददगार साबित नहीं हो सके। आपको बेहतरीन गेंदबाजी के लिए गोपाल को श्रेय देना होगा। जब आप इस तरह से हारते हो तो आपको हमेशा लगता है कि 10-15 और बनाने चाहिए थे और जब आप जीतते हो तो किसी भी स्कोर के बारे में नहीं सोचते हैं।”

इस मुकाबले में आरसीबी तीनों विभाग में असफल रही। टीम के लिए उसकी खराब गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। पिछले 4 मैचों में टीम के गेंदबाज सिर्फ 16 विकेट ही ले पाए हैं। टीम के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। हालांकि इस दौरान युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। नेहरा ने आगे कहा, “सिराज और चहल ने आज अच्छी गेंदबाजी की। सैनी अपना दूसरा या तीसरा मैच खेल रहे थे और स्टोइनिस एक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। गेंदबाजी में हमें बेहतर करने की आवश्यकता है।”