IPL 2019: इस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने लगातार अपने गेंदबाजों के ख़राब प्रदर्शन के चलते कई मैच हारे हैं। ऐसे में टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को टीम में शामिल किया था। स्टेन के टीम में आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई और आरसीबी ने मैच जीतने शुरू कर दिए। लेकिन अब आरसीबी को बहुत बड़ा झटका लगा है। स्टेन कंधे की चोट की वजह से सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
स्टेन को आरसीबी के लिए इस सीजन में चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कॉल्टर नाइट की जगह शामिल किया था। अबतक खेले गए दो मैचों में स्टेन ने शानदार प्रदर्शन किया है।इन दो मैचों में उन्होंने चार विकेट चटकाए हैं। स्टेन कंधे की परेशानी की वजह से बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में नहीं खेले पाए थे। हालांकि उस मैच में आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन स्टेन का आईपीएल से बाहर होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका है। आरसीबी द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, ‘डेल स्टेन को उनके कंधे में सूजन की वजह से पर्याप्त आराम की सलाह दी गई है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति के कारण, डेल वर्तमान आईपीएल सीजन में आगे भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’
बता दें स्टेन दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम का अहम हिस्सा हैं ऐसे में दक्षिण अफ्रीका कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। आरसीबी को अभी इस टूर्नामेंट में तीन मैच और खेलने हैं और अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो ये सभी मैच जीतने होंगे। स्टेन के बिना आरसीबी की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आती है। ऐसा कई बार हुआ है जब आरसीबी के बल्लेबाजों ने विशाल स्कोर खड़ा किया है लेकिन गेंदबाजों ने आसानी से रन लुटा कर मैच गंवाया है।