चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के पीछे का राज खोला है। उन्होंने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बजाय किसी और को अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए श्रेय दिया है। रायडू ने कहा है कि उन्हें इस सीजन में बल्लेबाजी के लिए अलग किस्म की छूट मिली है। यही कारण है कि उन्हें बल्लेबाजी करने में आनंद आ रहा है।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रायडू सीएसके का हिस्सा हैं। लेकिन पिछले कई सालों तक वह मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेले हैं। रायडू इस बार सीजन की शुरुआत से ही काफी अच्छा खेल रहे हैं। हाल ही में रायडू अपने सीएसके के साथी इमरान ताहिर, सैम बिलिंग्स और शार्दूल ठाकुर के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहीं एक पत्रकार के पूछने पर उन्होंने बल्लेबाजी में आए सुधार पर बात की।

उन्होंने कहा, “मैं बिल्कुल पक्का होकर नहीं कह सकता कि आगे भी यही होगा (अच्छा प्रदर्शन)। टीम ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभा रहा हूं। मैं इस सीजन में पिछले सालों के मुकाबले बड़े अलग किस्म की भूमिका में हूं। मैं बल्लेबाजी के मामले में इस प्रकार की आजादी का आनंद ले रहा हूं। मुझे इससे मजा आ रहा है।”

रायडू सीएसके ने अभी तक सीएसके के बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाई है। टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप फिलहाल उन्हीं के पास है। उन्होंने सात मैच खेले हैं, जिसमें 154.46 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल 329 रन बनाए हैं। रायडू ने अभी तक कुल 28 चौके, 19 छक्के और दो पचासे जड़े हैं।