पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) के प्लेयर के नाम में ऐसी गलती कर दी कि टि्वटर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। मांजरेकर ने विकेट कीपिंग को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें आरसीबी की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का उल्लेख किया था। लेकिन, वह स्पेलिंग में बड़ी चूक (Quinton De Cock) कर बैठे। मांजरेकर डिकॉक का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘देखिए T20 मैचों में भी विकेट कीपिंग कितना महत्वपूर्ण है!’ उनका ट्वीट सामने आते ही क्रिकेट प्रशंसकों ने उनकी धुलाई शुरू कर दी। समीर अनीस ने लिखा, ‘उनके (क्विंटन) नाम की सही स्पेलिंग से संजय को काफी मदद मिल सकती है।’ हमीद ने ट्वीट किया, ‘सर स्पेलिंग की जांच कर लें।’ अभिरव गोस्वामी ने लिखा, ‘नाम तो सही लिख लो संजय जी।’ अक्षय गर्ग ने ट्वीट किया, ‘पहले सही से स्पेलिंग लिखना शुरू कीजिए तब विकेट कीपिंग स्किल पर टिप्पणी करें। वैसे भी विकेट कीपिंग हर फॉर्मेट में महत्वपूर्ण है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘आसान कैचों को डाइव मारते हुए लेने से वह मुश्किल दिखने लगता है।’ रक्षित ने ट्वीट किया, ‘क्या आपने यूकेजी पास किया है?’ विश्वास ने लिखा, ‘सर कृपा करके पहले आप प्राथमिक स्कूल जाकर सही स्पेलिंग लिखना सीखिए।’
See how important wicket keeping is in T20s also!#QuintonDeCock
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 1, 2018
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक दुनिया के बेहतरीन विकेट कीपरों में शुमार हैं। विकेट के पीछे कारनामे करने के साथ ही वह एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले डिकॉक अब तक 33 टेस्ट 90 एकदिवसीय मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 31 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। डिकॉक टेस्ट में 3 और वनडे में 13 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा T20 मैचों में अब दो अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा डिकॉक ने विकेट के पीछे भी बेहतरीन भूमिका निभाई है। टेस्ट मैचों में उन्होंने विकेट के पीछे 134 कैच लपके हैं और 8 स्टम्प आउट किए हैं। एकदिवसीय मैचों में वह अब तक 116 कैच लपक चुके हैं। इसके साथ ही 6 स्टम्प किया है। T20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। आईपीएल के 11वें संस्करण में भी डिकॉक ने अब तक कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है।