राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने साबित कर दिया कि क्रिकेट अभी जेंटलमेन लोगों का खेल बना हुआ है। रविवार (29 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में बेन स्टोक्स ने ईमानदारी और खेलभावना का परिचय देते हुए लोगों के दिल जीत लिए। यह तब हुआ जब 9वें ओवर में आरआर के गेंदबाज इश सोढ़ी की गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के सेट हो चुके एलेक्स हेल्स ने लॉन्ग ऑन एरिया में बाउंड्री की तरफ शॉट मारा और बेन स्टोक्स ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया। सभी को लगा कि उन्होंने शानदार कैच लिया, लेकिन अगले ही पल बेन स्टोक्स ने अम्पायर की ओर इशारा करके बताया कि यह कैच नहीं था। बेन स्टोक्स की इस खेल भावना ने सभी को अपना मुरीद बना लिया। हालांकि इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 65) और संजू सैमसन (40) की उपयोगी पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रनों से हार गई।
VIDEO: Stokes's Fair Play act on the fieldhttps://t.co/330UPcPRuG
— Rajender Gusain (@Rajendergusain4) April 29, 2018
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी। हैदराबाद की आठ मैचों में यह छठी जीत है, जबकि राजस्थान को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 13 रन के कुल स्कोर पर ही राहुल त्रिपाठी (4) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रहाणे और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। सैमसन टीम के 72 के कुल स्कोर पर आउट ह़ुए। उन्होंने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। सैमसन के आउट होने के एक रन बाद ही टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उन्हें यूसुफ पठान ने बोल्ड किया। राजस्थान ने अपना चौथा विकेट जोस बटलर (10) के रूप में 96 पर, पांचवां विकेट महिपाल लोमरोर (11) के रूप में 128 पर और छठा विकेट कृष्णप्पा गौतम (8) के रूप में 139 के कुल स्कोर पर खोया। रहाणे ने 53 गेदों पर अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने 23 रन पर दो विकेट झटके। इसके अलावा संदीप शर्मा ने 15 रन पर एक विकेट, बासिल थम्पी ने 26 रन पर एक विकेट, राशिद खान ने 31 रन पर एक विकेट और यूसुफ पठान ने 14 रन पर एक विकेट हासिल किए। इससे पहले, कप्तान केन विलियमसन (63) और एलेक्स हेल्स (45) की उपयोगी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 के कुल स्कोर पर ओपनर शिखर धवन (6) कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद विलियमसन और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। टीम ने दूसरा विकेट हेल्स के रूप में 109 के कुल स्कोर पर खोया। हेल्स ने 39 गेंदों पर चार चौके लगाए।

