प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों की जब बात होती है तो उसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल किया जाता है। बिहार के इस युवा क्रिकेटर मुंबई में हुए एक लीग मैच में अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया। बता दें कि ईशान ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 49 गेंदों में 124 रनों की धुंआधार पारी खेली। खास बात ये है कि ईशान किशन को कुछ समय पहले धाकड़ बल्लेबाज एमएस धोनी टिप्स दे चुके हैं। कहा जा रहा है कि उसके बाद से ईशान किशन की बल्लेबाजी में जबरदस्त सुधार हुआ है। बता दें कि ईशान किशन भी धोनी की तरह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और दोनों ही खिलाड़ी झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ईशान किशन ने टाटा हॉर्न ओके नॉट ओके प्लीज टूर्नामेंट के दौरान रोड सेफ्टी इलेवन की ओर से खेलते हुए 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ईशान की पारी के दम पर उनकी टीम ने सिर्फ 14 ओवरों में 204 रनों के लक्ष्य को पाकर यह मैच जीत लिया।
दरअसल ट्रैफिक समस्याओं, सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर टाटा हॉर्न नॉट ओके प्लीज ट्रॉफी मुंबई में खेली जा रही है। सामाजिक संदेश देने के लिए इस लीग में शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, जसप्रीत बुमराह समेत कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। ईशान आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और मुंबई की टीम ने उन्हें 6.2 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम में खरीदा है। टाटा हॉर्न नॉट ओके क्रिकेट लीग में खेलते हुए ईशान ने दिखा दिया है कि वह आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
मैच की बात करें तो रोड सेफ्टी इलेवन की टीम की कप्तानी सुरेश रैना संभाल रहे थे और उनका मुकाबला युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम नो हॉकिंग इलेवन से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नो हॉकिंग इलेवन टीम ने के एल राहुल के 31 गेंदो पर 56 रन और शुभम के 20 रनों की मदद से 202 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रोड सेफ्टी इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 ओवरो में ही अपनी टीम को जीत दिला दी। ईशान किशन ने जहां 124 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं धवन ने 68 रन बनाए। ईशान ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 12 छक्के जडे। ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
