इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 12 मई को मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का चौथा बड़ा स्कोर है। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 8 विकेट खोकर 214 रन ही बना सका। पहले विकेट के रूप में क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। छठे ओवर में आंद्रे रसेल ने क्रिस गेल (21) और मयंक अग्रवाल (0) के रूप में पंजाब को लगातार दो झटके दिए। इसके बाद आरोन फिंच 34 और अक्षर पटेल 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 45 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। विपक्षी टीम की तरफ से आंद्र रसेल को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा 2 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की ओर से पहले विकेट के लिए क्रिस लिन और सुनील नारायण के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी। क्रिस लिन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए नारायण और रॉबिन उथप्पा के बीच 75 रन की पार्टनरशिप हुई। नारायण 36 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 31 रन की तेरजर्रार पारी खेली। वहीं कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन ठोके। विपक्षी टीम की ओर से एंड्रू टाई को 4, जबकि बरिंदर सरन और मोहित शर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Live Blog

IPL 2018, Live Cricket Score, KXIP vs KKR Live Score Updates: 

Highlights

  • केकेआर ने 31 रन से मारी बाजी

  • पंजाब को 10 ओवर में 144 रन की दरकार

  • रसेल ने झटके लगातार दो गेंदों पर विकेट

  • आउट होते बाल-बाल बचे गेल

  • केकेआर ने दिया 246 रन का टारगेट

  • कार्तिक-रसेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

  • एक ही ओवर में केकेआर ने खो दिए दो विकेट, पंजाब ने की वापसी

  • सरन के पहले ही ओवर में बने 15 रन

  • भाग्यशाली रहे क्रिस लिन, जड़े लगातर दो चौके

  • प्लेइंग इलेवन

  • पंजाब ने जीता टॉस, पहले करेगा गेंदबाजी

19:46 (IST)12 May 2018
केकेआर ने 31 रन से मारी बाजी

कृष्णा मैच का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर एंड्रू टाई आउट वहीं तीसरी बॉल पर अश्विन पवेलियन लौटे। केकेआर ने ये मैच 31 रन से अपने नाम कर प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है।

19:23 (IST)12 May 2018
पंजाब को 3 ओवर में 65 रन की दरकार

किंग्स इलेवन पंजाब ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 25, जबकि एंड्रू टाई 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब को जीत के लिए 65 रन की दरकार। टीम इस वक्त 10.65 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

19:20 (IST)12 May 2018
केकेआर ने दबाव रखा कायम

जैवोन अपने आखिरी ओवर में। पहली गेंद पर फिंच ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया लेकिन अगली बॉल पर कुलदीप यादव के हाथों कैच। पंजाब को छठा झटका लग चुका है। तीसरी बॉल पर एंड्रू टाई ने छक्का जड़ा। लास्ट बॉल पर अश्विन ने छक्का लगाया। पंजाब- 170/6 (16)

19:09 (IST)12 May 2018
जीत से बेहद दूर पंजाब

कुलदीप यादव अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर एरोन फिंच ने छक्के लगाए। अगली बॉल पर सिंगल। चौथी गेंद डॉट। लास्ट दो गेंदों पर सिंगल। पंजाब को यहां से जीत के लिए 105 रन की दरकार। पंजाब- 141/5 (14)

18:56 (IST)12 May 2018
पंजाब को 10 ओवर में 144 रन की दरकार

किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। आरोन फिंच 3, अक्षर पटेल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब को जीत के लिए 144 रन की दरकार। टीम इस वक्त 10.3 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

18:45 (IST)12 May 2018
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब को लगा तीसरा झटका

आंद्रे रसेल ने अपने तीसरे ओवर की लास्ट गेंद पर करुण नायर छक्का लगाने की कोशिश में प्रसिद्द कृष्षा के हाथों कैच आउट। इसी के साथ टीम को तीसरा झटका लग चुका है। पंजाब संकट में। पंजाब- 79/3 (8)

18:33 (IST)12 May 2018
रसेल ने झटके लगातार दो गेंदों पर विकेट

आंद्रे रसेल अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर गेल ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी बॉल पर गेल, कार्तिक के हाथों कैच। अगली गेंद पर मयंक अग्रवाल गोल्डन डक के शिकार। रसेल को लगातार दो गेंदों पर सफलता मिली। पंजाब- 58/2 (6)

18:19 (IST)12 May 2018
आउट होते बाल-बाल बचे गेल

आंद्रे रसेल को उनका पहला ओवर सौंपा गया है। पहली गेंद पर राहुल ने सिंगल निकाला। अगली बॉल पर गेल ने चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर गेल कैच आउट होते बाल-बाल बचे। तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 7 रन। पंजाब- 43/0 (4)

18:03 (IST)12 May 2018
पंजाब की शानदार शुरुआत

पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आ चुके हैं। गेंद सुनील नारायण के हाथों में। पहली दों गेंदों पर सिंगल। अगली दो गेंदों पर राहुल ने छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 2 बाउंड्री। पंजाब- 15/0 (1)

17:46 (IST)12 May 2018
केकेआर ने दिया 246 रन का टारगेट

बरिंदर सरन इस पारी का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल  पर सिंगल। अगली गेंद पर कार्तिक कैच आउट। तीसरी बॉल पर गिल ने चौका लगाया। अगली गेंद पर स्क्वायर थर्ड मैन की ओर चौका। लास्ट बॉल पर छक्का। ये आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर।

17:34 (IST)12 May 2018
केकेआर की आधी टीम लौटी पवेलियन

मोहित शर्मा अपने चौथे ओवर में। पहली गेंद पर नितीश राणा ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। अगली दो बॉल पर सिंगल। चौथी गेंद पर नितीश राणा ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का लगाया। कार्तिक अपने अर्धशतक की ओर। पांचवीं बॉल पर राणा, डेविड मिलर के हाथों कैच। केकेआर को पांचवां झटका लग चुका है। केकेआर- 222/5 (18)

17:18 (IST)12 May 2018
कार्तिक-रसेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। दिनेश कार्तिक 36, जबकि आंद्रे रसेल 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर विशाल स्कोर की ओर पहुंचता हुआ। टीम इस वक्त 11.88 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

17:10 (IST)12 May 2018
केकेआर ने पूरे किए 150 रन

मोहित शर्मा अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली दो बॉल पर सिंगल। तीसरी बॉल पर आंद्रे रसेल ने छक्का लगाया। चौथी गेंद डॉट। अगली दो गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से कुल 150 रन बने। केकेआर- 150/3 (14)

17:02 (IST)12 May 2018
एक ही ओवर में केकेआर ने खो दिए दो विकेट, पंजाब ने की वापसी

एंड्रू टाई अपने दूसरे ओवर में। दूसरी गेंद पर नारायण ने चौका लगाया लेकिन अगली बॉल पर केएल राहुल के हाथों कैच। इसके बाद पींचवीं गेंद पर रॉबिन उथप्पा भी चलते बने। पंजाब ने इस ओवर से मैच में वापसी कर ली है। दो विकेट इस ओवर में। केकेआर- 130/3 (12)

16:50 (IST)12 May 2018
इस तरह विकेट गंवा बैठे क्रिस लिन

16:49 (IST)12 May 2018
नारायण-उथप्पा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रविचंद्रन अश्विन अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर उथप्पा ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर छक्का और इसी के साथ नारायण और उथप्पा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस ओवर से कुल 13 रन बने। केकेआर- 106/1 (10)

16:40 (IST)12 May 2018
अर्धशतक की ओर सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। रॉबिन उथप्पा 4, जबकि सुनील नारायण 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर ने बेहतरीन शुरुआत की है। टीम इस वक्त 10.325 के रनरेट से बल्लबेाजी कर रही है।

16:26 (IST)12 May 2018
सरन के पहले ही ओवर में बने 15 रन

बरिंदर सरन को गेंदबाजी सौंप दी गई है। पहली बॉल पर लिन ने छक्का लगाया। अगली बॉल  पर सिंगल। चौथी गेंद पर नारायण ने चौका लगाया। लास्ट बॉल पर फिर से चौका। इस ओवर से कुल 15 रन बने। केकेआर- 47/0 (5)

16:15 (IST)12 May 2018
मोहित शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी

मोहित शर्मा अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर लिन ने सिंगल निकाला। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। लास्ट बॉल पर नारायण ने डबल निकाला। इस ओवर से कुल 4 रन। केकेआर- 19/0 (3)

16:06 (IST)12 May 2018
भाग्यशाली रहे क्रिस लिन, जड़े लगातर दो चौके

कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील नारायण और क्रिस लिन सलामी बल्लेबाज के रूप में आ चुके हैं। गेंद मोहित शर्मा के हाथों में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद बैट का अंदरूनी किनारा लेती हुई थर्ड मैन की तरफ चौके के लिए गई। अगली बॉल पर फिरे से उसी तरफ चौका। केकेआर- 9/0 (1)

15:50 (IST)12 May 2018
प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मयंक अग्रवाल, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, जेवोन सीअर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव। 

15:48 (IST)12 May 2018
कुलदीप-चावला-नारायण पर स्पिन का दारोमदार

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नारायण की स्पिन तिगड़ी कोलकाता की ताकत है। तेज गेंदबाजी में टॉम कुरैन और रसेल पर भी अहम जिम्मेदारी है।

15:39 (IST)12 May 2018
पंजाब ने जीता टॉस, पहले करेगा गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मुकाबले में पंजाब जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर लेगा। वहीं कोलकाता के लिए ये मैच करो या मरो का होगा।

15:02 (IST)12 May 2018
क्रिस लिन का बल्ला चलना बेहद जरूरी

सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का बल्ला चलना कोलकाता के लिए बेहद जरूरी है। कप्तान दिनेश कार्तिक, लिन के साथ सुनील नरेन या रोबिन उथप्पा में किसे पारी की शुरुआत करने भेजते हैं, यह मैच के दिन ही पता चलेगा।