इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मामले में वह क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे तूफानी बल्लेबाजों से भी आगे निकल गए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो टी20 मैचों में रसेल ने अब तक चौकों के मुकाबले छक्के की बारिश ज्यादा की है। उन्होंने अब तक 243 टी20 मैच में 3775 रन बनाए हैं, जिसमें 261 चौके और 264 छक्के लगाए हैं। यानी चौकों की तुलना में रसेल ने तीन छक्के ज्यादा ठोके हैं। कमाल की बात यह है कि रसेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी गजब के प्रभावी रहे हैं। फील्डिंग में भी वह किसी से कम नहीं है। जानकारों की मानें को रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स और कप्तान दिनेश कार्तिक की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। रविवार (29 अप्रैल) को आरसीबी से हुए मैच से पहले के आंकड़ों में रसेल ने सात पारियों में 207 रन बनाए, जिसमें एक में वह नाबाद भी रहे।
बल्लेबाजी में उनका औसत 41.40 का रहा है और 23 छक्के लगाकर वह क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे ऊपर हैं। क्रिस गेल 4 मैचों की 4 पारियों में 2 बार नाबाद रहे हैं, डिविलियर्स 6 मैचों की 6 पारियों में एक बार नाबाद रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी 23-23 छक्के ठोके हैं। इस बार के आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रसेल और गेल संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। दोनों खिलाड़ी एक-एक पारी में 11-11 छक्के ठोक चुके हैं।
रसेल ये 11 छक्के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेली अपनी नाबाद 88 रन की पारी में लगाए थे जबकि क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 104 रन की नाबाद पारी में 11 छक्के लगाए थे। रसेल ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। रसेल के नाम खबर लिखे जाने तक टी20 मैचों में 215 विकेट दर्ज थे। रविवार (29 अप्रैल) को आंद्रे रसेल का जन्मदिन भी है, तो इस लिहाज से फैन्स उनसे एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हैं।