इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्‍करण की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर है। ऑस्‍ट्रेलिया के हार्ड हिटर क्रिस लिन को एक बार फिर चोट लग गई है। ऑस्‍ट्रेलिया व न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल के दौरान लिन का कंधा खिसक गया। न्‍यूजीलैंड की पारी के नौंवे ओवर में शॉट मिडविकेट पर फील्डिंग करते हुए लिन ने बाईं ओर फुल-स्‍ट्रेच डाइव लगाया। लिन गेंद की गति धीमी करने में कामयाब रहे मगर फुटेज से साफ था कि उन्‍हें उसी समय दर्द शुरू हो गया। फौरन फिजियोथिरेपिस्‍ट को बुलाकर लिन को मैदान से बाहर ले जाया गया। लिन की चोट से न सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गई है, जबकि आईपीएल में केकेआर के लिए यह बेहद चिंता की बात है। दो बार खिताब जीत चुकी केकेआर के लिए क्रिस लिन न सिर्फ अहम बल्‍लेबाज थे बल्कि उनपर कप्‍तानी का दारोमदार सौंपने की चर्चा भी चल रही थी। आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान, केकेआर ने लिन को 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।

कुछ दिन पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक्‍स कालिस ने माना था कि लिन उन खिलाड़‍ियों में से हैं, जिन्‍हें केकेआर का नया कप्‍तान चुना जा सकता है। कालिस ने कहा था, ”हां, शायद वह उम्‍मीदवारों में से एक हैं मगर हमने अभी तक इस बारे में फैसला नहीं किया है। शायद हमें एक-दो हफ्ते में इस बात का पता चल जाए।” दूसरी तरफ क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से बातचीत में लिन ने कहा था कि अगर उन्‍हें मौका मिलता है तो केकेआर का नेतृत्‍व कर उन्‍हें बेहद खुशी होगी।

लिन ने वेबसाइट से कहा था, ”मुझे अच्‍छा लगेगा। मैं तुरंत मौके पर टूट पड़ूंगा। हमें कोलकाता में एक बढ़‍िया ग्रुप मिला है। कोचिंग स्‍टाफ, साइमन कैटिस, जैक्‍स कालिस, हीथ स्‍ट्रीक…मैं उनसे आसानी से जुड़ सकता हूं।”

क्रिस लिन अपने पूरे कॅरियर में चोटों से जूझते रहे हैं। 2017 के आईपीएल में भी वह फील्डिंग करते समय कंधे में चोट के चलते केकेआर के लिए कई अहम मुकाबले नहीं खेल पाए थे।