टी20 क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का रविवार को समापन हो गया। हर बार की तरह आईपीएल का यह सीजन भी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा, जहां रोमांच और जबरदस्त क्रिकेट का संगम देखने को मिला। खूब सारी अच्छी बातों के साथ ही आईपीएल हर साल कुछ बातों को लेकर विवादों में भी रहा है। आईपीएल के पहले सीजन में जहां हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए ‘स्लैप गेट’ कांड ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं। वहीं साल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए झगड़े ने विवाद खड़ा किया था। अब साल 2018 का आईपीएल सीजन भी अपने साथ कुछ कड़वी यादें छोड़ गया है। ऐसे ही कुछ विवाद निम्न हैं-
दिनेश कार्तिक ने प्रसिद्ध कृष्णा को लगायी डांटः कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक यूं तो बेहद शांत और सौम्य खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन आईपीएल के दबाव में वह भी खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके थे। दूसरे क्वालिफायर मैच में जब कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे, तब युवा खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने एक गेंद को पकड़ते हुए थोड़ी ढिलाई बरती, जिसके चलते कोलकाता की टीम को एक अतिरिक्त रन देना पड़ा। इस पर गुस्साए दिनेश कार्तिक ने प्रसिद्ध को जबरदस्त डांट लगायी थी और गाली भी दी। कार्तिक की आवाज कैमरे में कैद हो गई थी, जिस कारण लोगों ने इस तरह कार्तिक के एक युवा खिलाड़ी को डांटने पर अपनी नाराजगी भी जतायी थी।
हार्दिक पंड्या को दिया नॉट आउटः लीग मैचों में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हुए मैच के दौरान भी अंपायर के एक फैसले पर विवाद हुआ था। दरअसल क्रिस वोक्स की गेंद पर हार्दिक पंड्या के बल्ले को छूती हुई गेंद विकेटकीपर के हाथों में समा गई थी। जिस पर मैदानी अंपायर ने पंड्या को आउट करार दे दिया, लेकिन पंड्या ने इस निर्णय पर नाखुशी जताते हुए थर्ड अंपायर की मदद ली। जब थर्ड अंपायर टीवी पर रिप्ले देख रहे थे, तब कैमरे में दिखाई दे रहा था कि गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया है, लेकिन आश्चर्यजनक रुप से अंपायर ने हार्दिक पंड्या को नॉट आउट करार दिया था। अंपायर के इस फैसले पर भी लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की थी।
नोबॉल पर चूके अंपायरः क्रिकेट के खेल में एक-एक गेंद काफी अहम होती है, खासकर टी20 क्रिकेट में तो इसकी अहमियक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जा रहे एक लीग मैच के दौरान अंपायर एक साफ नोबॉल देने से चूक गए। दरअसल हैदराबाद की पारी के 17वें ओवर में केन विलियम्सन क्रीज पर मौजूद थे, तभी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने उन्हें फुलटॉस गेंद डाली, जोकि कमर की ऊंचाई से ज्यादा थी, इसके बावजूद मैदानी अंपायर ने इसे सामान्य बॉल करार दिया। इस पर केन विलियम्सन ने भी हैरानी जतायी थी। मैच के बाद हैदराबाद की टीम ने बाकायदा मैच रेफरी के सामने इसकी शिकायत की थी।
प्रीति जिंटा और वीरेंद्र सहवाग के बीच झगड़े की अफवाहः लीग मैचों के शुरुआती चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब बाद के मैचों में पिछड़ती चली गई और उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस पर एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद खबरें आयी थीं कि किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने टीम के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग के सामने अपनी नाराजगी जतायी थी, जिस पर सहवाग ने भी दखलअंदाजी पर प्रीति जिंटा को जवाब दिया था। हालांकि बाद में प्रीति जिंटा और टीम के अन्य मालिक मोहित बर्मन ने झगड़े की बातों को अफवाह और मनगढ़ंत करार दिया था।
बॉडकास्टर ने दिखाई गलत फुटेजः मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच एक मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उमेश यादव आउट हो गए। इस पर मैदानी अंपायर को लगा कि बुमराह का पैर क्रीज से थोड़ा आगे निकल गया था। जिसके बाद थर्ड अंपायर के पास मामला भेजा गया। टीवी रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि बुमराह का पैर क्रीज से काफी पीछे था। इस पर उमेश यादव को आउट करार दे दिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि थर्ड अंपायर के रिव्यू के लिए ब्रॉडकास्टर ने गलत फुटेज दिखा दी थी। मैच के बाद सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर खूब प्रतिक्रिया आयी थी और आईपीएल में अंपायरिंग के स्तर की खूब आलोचना की गई थी।

