गौतम गंभीर की कप्तानी में 2 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार भी ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। होम ग्राउंड पर बेहतरीन खेल दिखाने वाली कोलकाता पिछली बार प्लेऑफ तक पहुंच सनराइजर्स से हार गई थी। लेकिन इस बार फैंस किसी भी हाल में टीम से बस जीत ही चाहते हैं। कैरेबियाई ऑलराउंडर रोवमैन पावेल के साथ नजर आने वाली टीम में यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा समेत मनीष पांडे की मौजूदगी इसमें जोश भरने का काम करेगी। वहीं क्रिस वॉक्स, ट्रेंट बोल्ट अब आंद्रे रसेल की गैर मौजूदगी को ज्यादा खलने नहीं देंगे। इसके साथ ही स्पिन का दारोमदार शाकि-अल-हसन और सुनील नारायण पूरी तरह से संभालने को तैयार हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए गए वेस्टइंडीज के प्रतिबंधित खिलाड़ी आंद्रे रसेल के स्थान पर न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रांडहोम को शामिल करने का एलान कर चुकी है। ग्रांडहोम ने अपने देश के लिए छह टेस्ट, नौ एकदिवसीय, आठ टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और छह विकेट लिए थे। ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी-20 मैच खेले हैं। T20 करियर में 100 मैच खेल चुके ग्रैंडहोम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 40 विकेट हासिल किए, जबकि बल्लेबाजी में 26 की औसत से 1772 रन बनाए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार बल्लेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों, जबकि गेंदबाजी में विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी गई है। टीम में पेसर, स्पिनर समेत ऑलराउंडर्स की भरमार है। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो कप्तान गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, इशांक जग्गी, सूर्यकुमार यादव जीत दिलाने का दम रखते हैं। वहीं गेंदबाजी में भी टीम के पास एक से बढ़कर एक विकल्प हैं। ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव, शाकिब-अल-हसन समेत कुलदीप यादव विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों पर कभी भी हावी पड़ सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कूल्टर-नाइल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत, रोवमैन पावेल, संजय यादव, इशांक जग्गी, डैरेन ब्रावो, सयान घोष।