पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि शिखर धवन ‘टी20 का खलीफा’ हैं और पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप में खेलने के हकदार हैं। शिखर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 6000 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इसके बाद ट्विटर पर कैफ ने उनकी तारीफ की।

कैफ ने ट्वीट करके कहा, “धोनी थाला है, कोहली किंग हैं और शिखर? 6000 आईपीएल रन और दबाव में प्रदर्शन। वह टी 20 का खलीफा है। उन्हें टी 20 विश्व कप खेलना चाहिए। मुझसे मत पूछिए कहां। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं आपको बताता।”

धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए शानदार ओपनिंग की है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के लिए टीम की घोषणा करते हुए उनको नजरअंदाज कर दिया। मेन इन ब्लू के लिए मैच विजेता खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना काफी चर्चा का विषय रहा।

शिखर धवन आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर है। आठ पारियों में उन्होंने 302 रन बनाए हैं नाबाद 88 उनका शीर्ष स्कोर है। इस दौरान उनका औसत 43.14 का और स्ट्राइक रेट 132.45 का रह है। धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की और अपने आईपीएल डेब्यू पर मैच विनिंग फिफ्टी बनाया। इसके बाद, वह 2019 में दिल्ली की टीम में लौटने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस से खेले।

2021 में शिखर ने 16 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 587 रन बनाए और 2020 में डीसी को फाइनल में पहुंचाने में 618 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई, जिसमें दो शतक चार अर्द्धशतक शामिल थे। पिछले साल उन्होंने नाबाद 97 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 521 रन बनाए। गौरतलब है कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप होना ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन का टीम इंडिया में चयन होता है या नहीं।