अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी योग किया। उन्होंने योग करने वाली अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं। हालांकि, तस्वीरें पोस्ट करना ही उनके लिए मुसीबत बन गया है। लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।
कुछ लोग उनकी पोस्ट पर अनाप-शनाप लिख रहे हैं। कुछ लोग उन्हें योग करने की बजाय पांचों वक्त की नमाज पढ़ने की सलाह भी दे रहे हैं। बता दें कि कैफ को तभी लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की थी, जब लॉकडाउन से पहले जनता कर्फ्यू के दौरान उन्होंने घर पर ताली-थाली बजाई थी।
कैफ ने योग करने वाली तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘खुद का ख्याल रखने के लिए प्यार में डूब जाओ। मन, शरीर, आत्मा। उनकी इस पोस्ट पर बहुत से लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। फैंस उन्हें फिटनेस मास्टर बता रहे हैं। वहीं कुछ कट्टरपंथी क्रिकेटर को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।’
quazidanish660 ने लिखा, कैफ भाई 5 वक्त नमाज पढ़ो हवाई जहाज जो बनने की कोशिश कर रहे है नही बनना पड़ेगा। mohirfanansari ने लिखा, ‘पांच टाइम नमाज योग से कहीं बढ़कर है।’ tarique.anwer.1044186 ने लिखा, ‘नमाज योग से बढ़िया है।’ हालांकि, बहुत से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। imkkhan26 ने लिखा, ‘माशाल्लाह बहुत अच्छे।’ khalid.akhtar.35175 ने कमेंट किया, ‘सेहत सबसे बड़ी दौलत है।’
View this post on Instagram
Fall in love with taking care of yourself. Mind. Body. Spirit #InternationalYogaDay #yoga
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैफ के अलावा अन्य कई क्रिकेटरों ने भी योग करने वाली तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘थोड़ा वक्त भले लगेगा, लेकिन योग से ही होगा।’ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने परिवार के साथ योग करती तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘योग ही जीवन है।’ श्रेयस अय्यर ने अपने पालतू कुत्ते के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘योग और संगीत दिवस इस काम में मेरे साझेदार के साथ मना रहा हूं। इसका मेडिटेशन का अपना स्टाइल है।’
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा, ‘योग में स्थिर रहो, हे अर्जुन। अपना कर्तव्य निभाओ और सफलता या असफलता से जुड़े सभी लगावों को त्याग दो। मन की ऐसी ही भावना योग है।’