मुक्केबाजी में हाल आफ फेम समारोह के दौरान महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को सभी ने याद किया। रविवार को हुए समारोह में राष्ट्रगान के बाद मोहम्मद अली और 1990 में हाल आफ फेम में शामिल हुए बाब फोस्टर को याद किया गया। इस साल हाल आफ फेम में शामिल हुए जैरी इजेनबर्ग ने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह कठिन समय है। मेरे प्रिय मित्र मोहम्मद अली का निधन हो गया । वह महानतम मुक्केबाजों में से थे । मैं इस पल और इस दिन को कभी नहीं भूलुंगा।’’

हेक्टर कामाचो को भी हाल आफ फेम में शामिल किया गया जिनकी तीन साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उनके बेटे कामाचो जूनियर और मां मारिया मतियास ने यह सम्मान लिया ।