(पीकेएल) के सीजन-5 की दो मजबूत टीमों गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच शुक्रवार को हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने एक अंक से जीत हासिल की। जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पटना को 30-29 से मात दी। अपने मजबूत डिफेंस के लिए मशहूर गुजरात ने पटना और इस सीजन के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को बांधे रखा और उन्हें अधीकतर समय मैट से बाहर रखा। लगभग हर मैच में सुपर-10 मारने वाले प्रदीप इस मैच में सिर्फ पांच अंक ही ले पाए।
पटना दूसरे हाफ में 33वें मिनट में 28-19 से पीछे थी और गुजरात के खेल को देखते हुए पटना की हार तय लग रही थी, लेकिन पटना ने हार नहीं मानी और बताया कि वह इस सीजन के खिताब की प्रबल दावेदार क्यों है। मैट पर दो खिलाड़ी थे और पटना ने अंत में तीन सुपर टैकल मारते हुए 24-29 कर लिया।
इस बीच प्रदीप की मैट पर वापसी हो गई थी और उन्होंने अपनी टीम के खाते में एक अंक डालते हुए स्कोर 28-30 कर दिया था। गुजरात की जीत में उसकी किस्मत ने भी साथ दिया। मैच की आखिरी रेड गुजरात की थी जो डू ऑर डाई थी। अगर यह रेड खाली रहती तो पटना को एक अंक मिलता, लेकिन तब भी वह जीत नहीं पाती। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात की तरफ से रेड मारने आए चंदन रंजीत ने सिर्फ समय निकाला और एक अंक पटना को देने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिला दी।
सीजन की दो मजबूत टीमों के बीच मैच भी शुरू से ही रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक की बेहतरीन जंग देखी गई। पहले हाफ में गुजरात ने 13-11 की बढ़त ले ली ती। पटना ने दूसरे हाफ की शुरुआत में थोड़े अंक दिए, लेकिन इसके बाद अंत में उसने वापसी कर गुजरात के मुंह से लगभग जीत छीन ली थी, हालांकि उसकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortune Giants vs Patna Pirates :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”386″]
–पटना पाइरेट्स ने 30-29 से जीत दर्ज की।
-पटना ने टाइम आउट लिया। पटना 27, गुजरात 30
-पटना ने सुपर टैकल किया। गुजरात के पास 4 अंक की लीड बाकी।
-गुजरात ने टाइमआउट लिया। पटना 24, गुजरात 29
-पटना ने 35वें मिन सुपर टैकल किया। पटा 21, गुजरात 28
-डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत टैकल। पटना 19, गुजरात 28
-डू ऑर डाई रेड में चंद्रन रंजीत ने प्रदीप नरवाल को आउट किया। पटना 16, गुजरात 27
-प्रदीप नरवाल इस सीजन 242 प्वाइंट्स बना चुके हैं।
–मुकाबला खत्म होने में 10 मिनट बाकी। गुजरात 26-16 से आगे।
-चंद्रन रंजीत की सुपर रेड। गुजरात 26, पटना 14
-सचिन तंवर डैश आउट। गुजरात के पास 9 अंक की मजबूत लीड।
-रोहित गुलिया आउट। पटना 13, गुजरात 22
-प्रदीप नरवाल को सचिन ने डबल थाई होल्ड किया। पटना 12, गुजरात 21
–33वें मिनट पटना ऑलआउट। गुजरात के पास 6 अंक की लीड।
-विशाल माने आउट। गुजरात 14, पटना 11
-दूसरा हाफ शुरू।
–पहले हाफ तक गुजरात ने 13-11 से लीड बनाई।
-परवेज भैंसवाल ने प्रदीप नरवाल को दबोचा। गुजरात 11, पटना 11
-गुजरात ने मोनू गोयत को सुपर टैकल किया। गुजरात 10, पटना 11
-प्रदीप नरवाल को टैकल की कोशिश में अबोजार आउट। पटना 10, गुजरात 8
-डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत ने प्वाइंट लिया। गुजरात 6, पटना 9
-मोनू गोयत अभी तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। गुजरात 6, पटना 8
-डू ऑर डाई रेड में प्रदीप नरवाल ने अपना पहला अंक महेंद्र राजपूत को आउट कर जुटाया। पटना 8, गुजरात 5
–प्रदीप नरवाल पहले 10 मिनट तक कई अंक नहीं जुटा सके हैं। पटना 7, गुजरात 5
-मैच के 8वें मिनट पटना के पास 3 अंक की लीड। गुजरात 4
-प्रदीप नरवाल को लेफ्ट कॉर्नर ने दबोचा। पटना 5, गुजरात 4
-डू ऑर डाई रेड में विजय डैश आउट। गुजरात 3, पटना 3
-मैच के तीसरे मिनट मुकाबला 2-2 की बराबरी पर।
-सचिन को पटना ने दबोचा। पटना 1, गुजरात 0
–पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-मैच शुरू होने में 20 मिनट बाकी।
-पटना पाइरेट्स : W, L, W, W, T, W, W, L, T, W, L, W, T, L, T, W, W,W
-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का इस सीजन सफर : L, W, T, L, L, W, W, T, W, W, W, W, W, L, T, W
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :
रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे
डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले
ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
