IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया और वह इस टीम के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय और एशियाई बॉलर बन गईं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए थे। कंगारू टीम के जो 8 विकेट गिरे उसमें 5 विकेट दीप्ति शर्मा के थे।
दीप्ति शर्मा ने लिए 5 विकेट, रच दिया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज दीप्ति शर्मा रहीं और उन्होंने पहली बार वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ 5 विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए। यह वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके क्रिकेट करियर का बेस्ट स्पैल भी रहा।
भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार, श्रेयांका पाटिल और स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली। दीप्ति ने भारत की तरफ से पहली बार इस टीम के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया और ऐसा करने वाली पहली महिला एशियाई गेंदबाज भी बनीं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 258 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें इस टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर फोएबे लिचफील्ड ने बनाया और उन्होंने 98 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। इनके अलावा एलिस पेरी ने काफी तेज पारी खेली और एक छक्का व 5 चौकों की मदद से 47 गेंदों पर 50 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वह सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।