इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के मेन्स डबल्स में भारत ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के मिन ह्यूक कांग एवं सेउंग जे सियो को 18-21, 21-19 और 21-18 से मात दी। Final में अब चिराग और सात्विक की जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया और मलेशिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
एचएस प्रणॉय सेमीफाइनल में हारे
वहीं दूसरी ओर मेन्स सिंगल से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई। सेमीफाइनल में एचएस प्रणॉय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार गए हैं। एक्सेलसेन ने एचएस प्रणॉय को लगातार दो गेम जीतकर ही टूर्नामेंट से नॉकआउट कर दिया। एक्सेलसेन ने प्रणॉय को 21-15, 21-15 के दो लगातार गेम हरा दिए। पिछली बार एचएस प्रणय ने विक्टर एक्सेलसेन को BWF World Tour Finals 2022 के ग्रुप मैच में 14-21, 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की थी।
मेन्स डबल्स के बाद सिंगल से भी अच्छी खबर का इंतजार
आपको बता दें कि मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल मैच में भारतीय जोड़ी ने एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम 18-21 से गंवा दिया था। पहले गेम में कोरियाई जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को चारों खाने चित कर दिया था, लेकिन इसके बाद अगले दो गेमों में भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए कोरियाई जोड़ी को काफी क्लोज मुकाबले में 21-19 और 21-18 से हरा दिया।
खबर अपडेट की जा रही है