Indonesia Open 2019 Final Badminton, PV Sindhu vs Akane Yamaguchi Badminton:  इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु और चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची के बीच खेला गया। जकार्ता में खेले गए इस मुक़ाबले में यामागुची ने सिंधु को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 51 मिनट तक चले इस फ़ाइनल मुक़ाबले में यामागुची ने सिंधु को 21-15, 21-16 से हारा दिया। ये जापानी प्रतिद्वंद्वी के साथ खेले गए 15 मैचों में सिंधु की पांचवी हार है।

पहले सेट में यामागुची ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए सिंधु के खिलाफ लगातार 3 अंक हासिल किए। बाद में सिंधु ने वापसी करते हुए 5-3 से बढ़त बना ली। टाइम आउट तक सिंधु 11-8 से लीड कर रहीं थी लेकिन उसके बाद यामागुची ने एक बार फिर शानदार खेल दिखते हुए सिंधु को 15 अंकों पर ही रोक दिया। चौथी सीड जापानी खिलाड़ी ने हालांकि, दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया।

दूसरे सेट की शुरुआत भी लगभग पहले सेट जैसी ही थी। लेकिन इस गेम में सिंधु यामागुची को पीछे नहीं कर पाई और लगातार संघर्ष करती नज़र आईं। ये मैच यामागुची ने सिंधु को 21-16 से हारा दिया। इसी के साथ सिंधु पहली बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम करने से चूक गईं। बता दें सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराया था।

Live Blog

15:08 (IST)21 Jul 2019
यामागुची ने खिताब जीता

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पांचवीं सीड सिंधु को रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी। 

14:46 (IST)21 Jul 2019
गेम पॉइंट

अकाने यामागुची गेम पॉइंट पर, सिंधु से बनाई चार अंकों की लीड।  

14:40 (IST)21 Jul 2019
मैच फिसला

पी.वी सिंधु के हाथ से मैच फिसला, यामागुची ने 16-13 से बढ़त बनाई।

14:32 (IST)21 Jul 2019
यामागुची ने बनाई बढ़त

टाइम आउट होने तक अकाने यामागुची ने दूसरे मैच में भी सिंधु पर बढ़त बना ली है। अगर सिंधु को ये खिताब जीतना है तो ये गेम हर हाल में जीतना होगा।

14:21 (IST)21 Jul 2019
बढ़त बनाए रखने की जरूरत

पीवी सिंधु शुरुआती अंक देने के बाद शानदार वापसी की, लेकिन आखिरी में यामागुची ने शानदार वापसी करते हुए गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया। गेम में बने रहने के लिए दूसरे मैच में ओलंपिक रजत पदक विजेता को बढ़त बनाए रखने की जरूरत है।   

14:18 (IST)21 Jul 2019
पहला गेम हारीं सिंधु

अकाने यामागुची ने पहला गेम जीता, 21-15 के अंतर से पी.वी सिंधु को हराया।

14:12 (IST)21 Jul 2019
गेम को लीड कर रही हैं सिंधु

पी.वी सिंधु गेम को लीड कर रही हैं। सिंधु 13 और यामागुची 11 अंकों के साथ खेल रहीं हैं।

14:03 (IST)21 Jul 2019
दोनों में कांटे की टक्कर

पी.वी सिंधु की शानदार वापसी, लगातार चार अंक हासिल किए।

13:59 (IST)21 Jul 2019
पहला अंक

लगातार तीन अंक गवाने के बाद अकाने यामागुची के खिलाफ पहला अंक हासिल किया।

13:56 (IST)21 Jul 2019
आसान नहीं होगा

अकाने यामागुची ने सेमीफाइनल में टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित किया था। सिंधु के लिए यामागुची को हराना आसान नहीं होगा।

13:40 (IST)21 Jul 2019
ये खिताब साइना नेहवाल ने तीन बार जीता है

इंडोनेशिया ओपन को भारतीय दिग्गज शटलर साइना नेहवाल ने तीन बार जीता है। यह ओलंपिक से पहले हैदराबाद स्थित शटलर के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगा।

13:25 (IST)21 Jul 2019
यामागुची को 14 मैचों में 10 बार हराया है सिंधु ने

सिंधु ने फाइनल में जापानी प्रतिद्वंद्वी को 14 मैचों में 10 बार हराया है, हालांकि यामागुची ने आखिरी टूर्नामेंट फाइनल जीता है, जो उन्होंने 2017 में दुबई में खेला था।