Indonesia Open 2019 Final Badminton, PV Sindhu vs Akane Yamaguchi Badminton: इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु और चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची के बीच खेला गया। जकार्ता में खेले गए इस मुक़ाबले में यामागुची ने सिंधु को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 51 मिनट तक चले इस फ़ाइनल मुक़ाबले में यामागुची ने सिंधु को 21-15, 21-16 से हारा दिया। ये जापानी प्रतिद्वंद्वी के साथ खेले गए 15 मैचों में सिंधु की पांचवी हार है।
पहले सेट में यामागुची ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए सिंधु के खिलाफ लगातार 3 अंक हासिल किए। बाद में सिंधु ने वापसी करते हुए 5-3 से बढ़त बना ली। टाइम आउट तक सिंधु 11-8 से लीड कर रहीं थी लेकिन उसके बाद यामागुची ने एक बार फिर शानदार खेल दिखते हुए सिंधु को 15 अंकों पर ही रोक दिया। चौथी सीड जापानी खिलाड़ी ने हालांकि, दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया।
दूसरे सेट की शुरुआत भी लगभग पहले सेट जैसी ही थी। लेकिन इस गेम में सिंधु यामागुची को पीछे नहीं कर पाई और लगातार संघर्ष करती नज़र आईं। ये मैच यामागुची ने सिंधु को 21-16 से हारा दिया। इसी के साथ सिंधु पहली बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम करने से चूक गईं। बता दें सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराया था।
भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पांचवीं सीड सिंधु को रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी।
अकाने यामागुची गेम पॉइंट पर, सिंधु से बनाई चार अंकों की लीड।
पी.वी सिंधु के हाथ से मैच फिसला, यामागुची ने 16-13 से बढ़त बनाई।
टाइम आउट होने तक अकाने यामागुची ने दूसरे मैच में भी सिंधु पर बढ़त बना ली है। अगर सिंधु को ये खिताब जीतना है तो ये गेम हर हाल में जीतना होगा।
पीवी सिंधु शुरुआती अंक देने के बाद शानदार वापसी की, लेकिन आखिरी में यामागुची ने शानदार वापसी करते हुए गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया। गेम में बने रहने के लिए दूसरे मैच में ओलंपिक रजत पदक विजेता को बढ़त बनाए रखने की जरूरत है।
अकाने यामागुची ने पहला गेम जीता, 21-15 के अंतर से पी.वी सिंधु को हराया।
पी.वी सिंधु गेम को लीड कर रही हैं। सिंधु 13 और यामागुची 11 अंकों के साथ खेल रहीं हैं।
पी.वी सिंधु की शानदार वापसी, लगातार चार अंक हासिल किए।
लगातार तीन अंक गवाने के बाद अकाने यामागुची के खिलाफ पहला अंक हासिल किया।
अकाने यामागुची ने सेमीफाइनल में टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित किया था। सिंधु के लिए यामागुची को हराना आसान नहीं होगा।
इंडोनेशिया ओपन को भारतीय दिग्गज शटलर साइना नेहवाल ने तीन बार जीता है। यह ओलंपिक से पहले हैदराबाद स्थित शटलर के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगा।
सिंधु ने फाइनल में जापानी प्रतिद्वंद्वी को 14 मैचों में 10 बार हराया है, हालांकि यामागुची ने आखिरी टूर्नामेंट फाइनल जीता है, जो उन्होंने 2017 में दुबई में खेला था।