महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की राज्य की खिलाड़ियों को शुक्रवार (28 जुलाई) को विधान भवन में सम्मानित किया। विधानसभा में महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने का प्रस्ताव रखते हुए फडणवीस ने कहा कि इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत की प्रतिष्ठा में इजाफा हुआ है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला विश्व कप में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट चुकी है जहां उसे फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने टीम में शामिल महाराष्ट्र की खिलाड़ियों स्मृति मंधाना, मोना मेशराम और पूनम राउत तीनों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है। खिलाड़ियों को फडणवीस ने विधानभवन में सम्मानित किया।
फडणवीस ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी की थी और खिलाड़ियों से कहा था कि उन्होंने देश को गौरवांवित किया है।