निदास ट्राफी के फाइनल मुकाबले में आखिर गेंद पर छक्का मारकर भारत को जिताने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लगातार सुर्खियों में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले के दिन आठ गेंदों में 29 रन की उनकी मैच जिताऊ पारी की खूब चर्चा हो रही है। उथल-पुथल भरे लंबे क्रिकेट करियर में दिनेश कार्तिक को मानसिक तौर पर जिस क्रिकेटर ने सहारा देकर हमेशा मैदान पर डटे रहने की सीख दी, उस क्रिकेटर के नाम का दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एक टी-20 प्रदर्शनी मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण और अभिषेक नैय्यर की सलाह ने उन्हें मानसिक तौर पर बहुत मजबूती दी। कार्तिक ने कहा,”मैं भविष्य के बारे में लगातार सोचता रहता था, मगर पिछले दो साल से मैने सोचना बंद कर दिया। सोचना बंद करने के बाद माइंड सेट भी बदल गया। वीवीएस लक्ष्मण से बात करने के बाद पिछले आईपीएल ने मुझे क्रिकेटर के तौर पर मजबूत किया।”

दिनेश कार्तिक ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण ने कहा-मेरे करियर में अच्छे दिखने वाले 30, 40 रन या शानदार शतक से कहीं ज्यादा मैच जिताऊ पारी मायने रखती है। वीवीएस लक्ष्मण की इस बात ने काफी प्रभावी लगी और इस पर अमल करना शुरू कर दिया। दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन मूल्यवान विचारों को दिमाग मे लाने के लिए मैं वीवीएस लक्ष्मण का आभारी हूं।

कार्तिक ने ये बातें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूता फैलाने के लिए आयोजित प्रदर्शनी मैच के बाद कही। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार का आयोजित था। दिनेश कार्तिक ने यह भी बताया कि कैसे नैय्यर ने करियर को लेकर उनका दृष्टिकोण बदल दिया। उन्होंने आखिर तक मुझे प्रकाश दिखाया। आखिरी गेंद पर छक्का मुश्किल काम था, मगर मैं हमेशा मैच जिताने वाली पारी खेलना चाहता हूं।

[jwplayer hYZeOAK7]