भारतीय टेस्ट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। रॉयल लंदन कप में पुजारा लगातार रन बनाने का काम कर रहे हैं। रविवार को लीस्टरशायर के खिलाफ नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर पुजारा ने अपनी टीम यॉर्कशायर को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाने का काम किया। टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके पुजारा ने अपनी पारी से साबित कर दिया कि मौका मिलने पर वनडे क्रिकेट में भी वो टीम के लिए रन बना सकते हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लीस्टरशायर ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 रन बनाए। 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर ने एक विकेट के नुकसान पर 21 गेंद रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने 81 गेंदों का सामना कर नाबाद 75 रन बनाए और 10 चौके जड़े। इस मैच से पहले भी वोस्टरशायर के खिलाफ पुजारा ने 94 गेंदों पर शानदार 101 रनों की पारी खेली थी।

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट फॉर्मेट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। (फोटोः बीसीसीआई)

रॉयल लंदन कप में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में पुजारा ने 3 अर्धशतक और 1 शतक बनाया है। हालांकि, इससे पहले खेली गई चार दिनों के टेस्ट मैच में पुजारा का बल्ला खामोश रहा था। टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद वनडे में पुजारा ने जोरदार वापसी की है। पुजारा 4 मैचों में 331 रन बना चुके हैं। बता दें कि इस सीजन आईपीएल में पुजारा को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। पंजाब की तरफ से खेलते हुए पिछले साल आईपीएल में पुजारा का प्रदर्शन कुछ खान नहीं रहा था।

भारतीय टीम को 3 जुलाई से इंग्लैंड दौरा करना है। यहां भारतीय टीम को 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। वनडे और टी-20 में पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टेस्ट में वो अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सकते हैं। इंग्लैंड की पिचों पर पुजारा का रन बनाना, भारतीय टेस्ट टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।