कोलकाता। श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम बाकी के दो मैचों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारत पहले ही 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर चुका है। कल भारत और श्रीलंका के बीच चौथा मैच खेला जाएगा।

कोहली ने कहा कि भारतीय टीम अगले साल के विश्व कप को देखते हुए अपनी निर्ममता बरकरार रखकर जीतने की आदत बनाए रखेगी।
कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विशेषकर जब हमें पता है कि विश्व कप करीब है, हम अच्छी आदतें बनाना चाहते हैं, हम किसी भी समय ढीले नहीं पड़ सकते। मैदान पर हर किसी से उसी तरह के प्रयास और तन्मयता से खेलने की उम्मीद है। आने वाले समय में बड़े टूर्नामेंट में टीम उतरेगी जिसे देखते हुए हम टीम के लिए इस तरह की आदत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी को प्रेरित करना मुश्किल काम नहीं है। शुरुआत में हमारा उद्देश्य निर्मम होना और हर मैच जीतने की कोशिश करना था। हम उस दिशा में काम कर रहे हैं।’’

नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अंगूठे की चोट ठीक ना होने की वजह से कोहली को ऑस्ट्रेलिया में चार दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भी कप्तान बनाया गया है और युवा खिलाड़ी का कहना है कि उन्होंने पहले ही इसे लेकर योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं।

टेस्ट मैच की कप्तानी मिलने को अपने लिए एक बड़ा क्षण बताते हुए कोहली ने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया में और वह भी अपने पहले टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हूं। मेरे दिमाग में कुछ योजनाएं हैं। हम टेस्ट जीतने पर ध्यान देंगे ना कि केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों पर।’’