ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर और एफसी गोवा के कोच जिको को विश्वास है कि उनकी टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के दूसरे सत्र में पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। उनकी टीम पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंची थी।

टीम के सत्र पूर्व अभ्यास एवं अनुकूलन शिविर के लिये यहां आए जिको ने कहा कि वह इस बार अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर अधिक आश्वस्त हैं क्योंकि उन्हें खिलाड़ियों के चयन में स्वतंत्रता दी गयी है। जिको ने अभ्यास सत्र से इतर कहा, ‘‘लक्ष्य पिछली बार की तरह परिणाम हासिल करना नहीं है। हम उससे बेहतर परिणाम चाहते हैं। पिछले साल मैं खिलाड़ियों, विदेशी खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ को नहीं जानता था। शुरू में यह काफी मुश्किल था। इस साल हम बेहतर करेंगे क्योंकि भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का चयन मैं करूंगा।’’

टीम आईएसएल दो के लिये दुबई स्पोर्ट्स सिटी के स्पेनिश साकर स्कूल मैदान पर अभ्यास कर रही है। एफसी गोवा को संयुक्त अरब अमीरात की क्लब टीमों अल खलीज, अल शबाब, अजमान, अल जजीरा और अल हाटा से सत्र पूर्व मैत्री मैच खेलने हैं।