इंडियन सुपर लीग (ISL) का सबसे युवा गोल स्कोरर साल 2015 से सिर्फ एक साल ही बढ़ा है! जी हां, इंडियन सुपर लीग की आयोजक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक दावे के अनुसार, जमशेदपुर एफसी के फुटबॉलर गौरव मुखी लीग के सबसे युवा गोल स्कोरर हैं। बता दें कि रविवार को लीग में खेले गए एक मैच में गौरव मुखी ने अपना डेब्यू किया। इसके साथ ही गौरव मुखी ने इस मैच में एक गोल भी किया। मैच के बाद लीग के आयोजकों ने अपने एक बयान में गौरव मुखी को लीग का सबसे युवा फुटबॉलर और युवा स्कोरर बताया था। उल्लेखनीय है कि 3 साल पहले नेशनल यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान गौरव मुखी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। उस वक्त गौरव मुखी की उम्र 15 साल थी, लेकिन अब 3 साल बाद इंडियन सुपर लीग के आयोजकों के अनुसार, उसकी उम्र 16 साल है? यही वजह है कि गौरव मुखी की सही उम्र को लेकर संशय खड़ा हो गया है।

गौरव मुखी साल 2015 में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने नेशनल सब-जूनियर चैंपियनशिप में झारखंड की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 8-3 की जीत में अहम भूमिका निभायी थी और 5 गोल दागे थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत साल 2017 के अंडर-17 वर्ल्ड कप की टीम में गौरव मुखी को शामिल कर लिया गया था। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने गौरव मुखी और झारखंड के ही 4 अन्य खिलाड़ियों को सलेक्शन ट्रायल के लिए बुलाया भी था। लेकिन ट्रायल से कुछ समय पहले ही इन पांचों खिलाड़ियों ने स्वीकार किया कि वह ओवरएज हैं। इसके बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने झारखंड से सब-जूनियर चैंपियनशिप का खिताब वापस ले लिया था और पांचों खिलाड़ियों को बर्खास्त करते हुए उन पर 2 साल का बैन लगा दिया। इसके साथ-साथ स्टेट एसोसिएशन पर फेडरेशन ने 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वह गौरव मुखी को एक दशक से भी ज्यादा समय से जानते हैं। उन्होंने कहा कि जब 2015 में झारखंड ने चैंपियनशिप जीती थी, उस वक्त वह 15 साल का था। उस हिसाब से वह अब 18 साल का होना चाहिए। वहीं इंडियन सुपर लीग के आयोजकों द्वारा गौरव की उम्र 16 साल बताए जाने पर गुलाम रब्बानी ने इस पर अनभिज्ञता जतायी और कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता? वहीं गौरव मुखी के उम्र को लेकर शुरु हुए इस विवाद पर आईएसएल का कहना है कि मुखी द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार ही उम्र बतायी गई है। हालांकि गौरव मुखी से इस बारे में अभी तक बात नहीं हो पायी है। गौरव मुखी यकीनन भारत का उभरता हुआ खिलाड़ी है, लेकिन उसके आईएसएल के सबसे युवा गोल स्कोरर होने के दावे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।