PV Sindhu Knocked Out: भारत की नंबर वन महिला शटलर पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही दौर में हार गईं हैं। सिंधु ने पिछले महीने ही वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन उसके बाद यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है, जिसमें वे शुरुआती दौर में ही बाहर हो गईं हैं। इससे पहले चाइना ओपन में भी वे दूसरे दौर तक का ही सफर तय कर पाईं थीं।

इस टूर्नामेंट के पहले दौर में सिंधु का मुकाबला अमेरिका की बीवेन झांग से था। झांग ने भारतीय शटलर के खिलाफ 7-21, 24-22, 21-15 से जीत हासिल की। सिंधु का यह प्रदर्शन इसलिए भी निराशाजनक है, क्योंकि झांग की वर्ल्ड रैंकिंग 11 है, जबकि सिंधु पांचवें नंबर पर काबिज हैं। सिंधु को चाइना ओपन के दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

सिंधु के लिए यह हार इसलिए भी एक झटका है, क्योंकि एक दिन पहले ही भारत की महिला एकल बैडमिंटन कोच दक्षिण कोरिया की किम जी ह्यून ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिंधु ने पिछले महीने उनके मार्गदर्शन में ही स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सिंधु ने कहा भी था कि उनकी इस जीत में किम जी ह्यून की बड़ी अहम भूमिका है।