भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। वह इस तस्वीर में किसी समुद्र के किनारे नजर आ रही हैं। संजना की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है। इसको अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीर लाइक करने वालों में जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं।
संजना गणेशन की इस तस्वीर पर 300 से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं। इन कमेंट्स में कुछ लोगों ने उनके और जसप्रीत बुमराह के हनीमून को लेकर भी बातें की हैं। एक यूजर ने संजना को दुनिया को आठवां आश्चर्य बताया। वहीं एक यूजर ने उन्हें क्वीन की उपाधि से नवाजा। एक यूजर ने संजना के साथ-साथ जिस जगह तस्वीर ली गई है उसकी लोकेशन की भी तारीफ की। प्रसिद्ध मेक-अप और हेयर डिजाइनर (Make-up and Hair Designer) बियानका लाओजादो (Bianca Louzado) ने भी कमेंट किया है। संजना इंस्टाग्राम पर इससे पहले भी कई बार थ्रो बैक तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। खास यह है कि उनमें भी कई समुद्र किनारे ही खींची गई थीं।
31 मई को शेयर की गई तस्वीर को देखने से साफ लगता है कि यह उनकी शादी के बाद की है। तस्वीर में संजना गणेशन ने व्हाइट प्रिंटेड स्ट्रैपी फ्लोई ड्रेस पहन रखी है। उनके दोनों हाथ में बैंग्सल (चूड़ियां) हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। तस्वीर देखने से लग रहा है कि संजना ने कोई खास मेक-अप नहीं कर रखा है। हालांकि, इसके बावजूद वह खूबसूरत लग रही हैं। स्पोर्ट्स एंकर होने के चलते भी संजना अपने लुक्स का ज्यादा ख्याल रखती हैं।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन गोवा में 15 मार्च 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी यह शादी काफी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी सीक्रेट रही थी। शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े लम्हे फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।