भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में शुक्रवार को अपने करियर का पहला टी-20 शतक ठोका। मंधाना ने विमेंस क्रिकेट सुपर लीग मुकाबले में वेस्टर्न स्टार्म के लिए खेलते हुए 61 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। मंधाना की शानदार शतकीय पारी की बदौलत वेस्टर्न स्टार्म टीम ने लीग के 15वें मैच में लंकाशायर थंडर टीम को सात विकेट से हराया। पहला खेलते हुए लंकाशायर टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए और जवाब में खेलते हुए स्टार्म टीम ने 18.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। स्टार्म की ओर से स्टेफाने टेलर ने नाबाद 33 रन बनाए। इस जीत ने मौजूदा चैम्पियन स्टार्म टीम को लीग तालिका में पहले स्थान पर ला दिया है।

स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म लगातार जारी है। इस लीग में अभी तक मंधाना ने 48, 37, 52 और 43 रनों की पारी खेल चुकी है। मंधाना टीम के लिए हर मैच में तेज गति से रन बना रही हैं। 61 गेंदों में 102 रनों की पारी से पहले मंधाना ने 19 गेंदों में 52 रन और 27 गेंदों में 43 रनों की धमाकेदार पारी खेल चुकी हैं। मंधाना अपनी पांच पारियों में 94 के शानदार औसत के साथ 282 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 190.54 का रहा।
मंधाना अब तक 16 छक्के लगा चुकी हैं और आने वाले मैचों में उनके बल्ले से और रन निकलने की उम्मीद है। मंधाना के फॉर्म को देखते हुए वेस्टर्न स्टार्म भी चाहेगी वह टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। भारत के लिए मिताली राज से ओपनिंग करने वाली मंधाना कई दफा भारतीय टीम को भी विस्फोटक शुरुआत दिलाने का काम कर चुकी हैं।