श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेले जाने वाली वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा को उप-कप्तान के रूप में शामिल किया गया है। 15 सदस्यीय टीम में युवराज सिंह को मौका नहीं दिया गया है, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। टेस्ट सीरीज के बाद 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा।
बता दें कि फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल जा रहा है। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इस मैच के दूसरे दिन रविवार को पहली पारी में 135 रनों पर सिमटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने फॉलोऑन करते हुए में दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन के कुल योग पर एक विकेट गंवा दिया है। भारत ने शिखर धवन (119) और हार्दिक पंड्या (108) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे। इस स्कोर से श्रीलंकाई टीम अब भी 333 रन पीछे है। उसके सामने एक और पारी की हार बचाने का संकट है।
ये है पूरी टीम :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।
भारत-श्रीलंका के मैच :
5 वनडे सीरीज :
पहला वनडे – 20 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 2:30 बजे)
दूसरा वनडे – 24 अगस्त, रंगिरी दांबुला इंटरनेशल स्टेडियम, दांबुला (दोपहर 2:30 बजे)
तीसरा वनडे – 27 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (दोपहर 2:30 बजे)
चौथा वनडे – 30 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (दोपहर 2:30 बजे)
पांचवां वनडे – 3 सितंबर, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 2:30 बजे)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय : 6 सितंबर, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (शाम 7 बजे)

