भारत की पुरुष टीम ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेकेंड डिवीजन के पहले दौर में वियतनाम को 3-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ग्रुप एफ के मुकाबले में अचंता शरत कमल ने पहले मैच में आन तू एनगुएन को 11-8, 11-6, 5-11, 11-6 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। एंथोनी अमलराज ने दूसरे मैच में टिएन डात ली को 12-10, 11-5, 11-6 से हराया जबकि हरमीत देसाई ने बा तुआन आन दोएन को हराकर भारत की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
पुरुष टीम के अन्य सदस्य सौम्यजीत घोष और जी साथियान हैं जिन्हें रविवार को विश्राम दिया गया। भारत को सोमवार को तुर्की का सामना करना है। सेकेंड डिवीजन में 24 टीमों को छह-छह टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की टीमें राउंड रोबिन में भिड़ेंगी और शीर्ष टीमें ड्रा के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।