कप्तान अजय ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी तमिल थलाइवाज प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में रविवार को अपने घर में हार की हैट्रिक को रोक नहीं पाई। यू-मुम्बा ने जवाहरलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इंटर जोनल मैच में उसे 33-30 से हराया। यह थलाइवाज की घर में लगातार तीसरी हार है। अपने पहले दो मैच में थलाइवाज को पुणेरी पल्टन और जयपुर पिंक पैंथर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम के लिए कप्तान अजय ने 10 अंक लिए और युवा खिलाड़ी के. प्रपंजन ने आठ अंक हासिल किए। मुम्बा के लिए कप्तान अनूप कुमार ने सर्वाधिक आठ अंक जुटाए।
मुकाबला हालांकि शुरू से बराबरी का रहा। थलाइवाज की टीम शुरुआत में जरूर थोड़ा पीछे थी, लेकिन इसके बाद उसने वापसी की। 13वें मिनट तक मुम्बा ने 15-9 की बढ़त ले ली थी। थलाइवाज ने यहां से वापसी की और पहले हाफ के आखिरी मिनट में स्कोर 17-17 से बराबर कर लिया। पहले हाफ की आखिरी रेड में श्रीकांत जाधव ने सफलता हासिल की और मुम्बा को दूसरे हाफ में एक अंक की बढ़त के साथ ले गए।
दूसरे हाफ की शुरुआत मुम्बा ने अच्छी की और लगातार दो अंक लिए। हालांकि इस हाफ में थलाइवाज ने भी शुरू से ही अंक जुटाए। 26वें मिनट में जाधव को मैट से बाहर भेज थलाइवाज ने स्कोर 21-21 कर लिया। मुम्बा फिर आगे निकली लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने अनूप को आउट कर 34वें मिनट में एक बार फिर स्कोर 26-26 से बराबर कर दिया।
हालांकि कुलदीप ने अगले ही पल मुम्बा को एक अंक से आगे किया और फिर यहां से मुम्बा ने हमेशा अंकों के अंतर को बनाए रखा और थालइवाज को मात दी।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, U Mumba vs Tamil Thalaivas :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”390″]
–मुंबई ने 33-30 से जीत हासिल की।
-काशी ने रेड में 2 प्वाइंट्स लिए। मुंबा के पास 5 अंक की लीड। मुंबा 33, तमिल 28
-मैच खत्म होने में 1 मिनट बाकी। मुंबा के पास 3 अंक की लीड। मुंबा 31, तमिल 28
-तमिल थलाइवाज ने टाइमआउट लिया। मुंबा 27, तमिल 26
-डू ऑर डाई रेड में श्रीकांत जाधव को सी. अरुण ने डाइव लगाकर दबोचा। तमिल 23, मुंबा 26
-अजय ठाकुर को मुंबा के डिफेंस ने दबोचा। तमिल 22, मुंबा 26
-अजय ठाकुर रेड में नाकाम। तमिल 21, मुंबा 23
-27वें मिनट तक मुकाबला 21-21 की बराबरी पर।
-अजय ठाकुर सुपर-10 से एक कदम दूर। यू मुंबा 21, तमिल 19
-शब्बीर बापू को टैकल की कोशिश में अमित हुडा आउट। मुंबा 20, तमिल 17
-दूसरा हाफ शुरू।
–पहले हाफ तक मुंबा 18-17 से लीड में।
-तमिल थलाइवाज मैच में वापसी करते हुए. 19वें मिनट तक मुंबा 17, तमिल 16
-अजय ठाकुर को एंकल होल्ड की कोशिश में महेंद्र आउट। यू मुंबा 16, तमिल 12
-श्रीकांत जाधव टैकल। मुंबा 15, तमिल 10
-अजय ठाकुर ने रेड में प्वाइंट लिया। मुंबा 15, तमिल 9
–मैच के 10वें मिनट तमिल ऑलआउट। यू मुंबा 13, तमिल 6
-काशी ने रेड में अंक जुटाया। यू मुंबा के पास 2 अंक की लीड। तमिल 5
-पहले 6 मिनट में दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर हैं।
-अजय ठाकुर रेड में सफल। यू मुंबा लीड में। मुंबा 3, तमिल 3
-पहले तीन मिनट तक यू मुंबा 3, तमिल थलाइवाज 1
-मैच के पहले दो प्वाइंट मुंबा ने अपने नाम किए।
–मुंबा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-तमिल थलाइवाज की ओर से के. प्रपंजन सॉलिड रेडर साबित हुए हैं।
-इससे ठीक पहले कोर्ट पर खेले गए मैच में बंगाल ने 1 अंक से रोमांचक जीत दर्ज की है।
-यू मुंबा की ओर से काशी शानदार फॉर्म में हैं।
-मैच शुरू होने में 40 मिनट बाकी।
यू मुंबा :
रेडर- दर्शन, काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव
डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह
ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार
तमिल थलाइवाज :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रपंजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा
