गत चैम्पियन भारत ने रविवार को ढाका में जारी एशियाई चैम्पियंस ट्राफी पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में जापान को 6-0 से रौंद दिया। भारत की इस टूर्नामेंट ये जीत की हैट्रिक है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था।

भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। इस मैच में हरमनप्रीत सिंह (10वें और 53वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि दिलप्रीत सिंह (23वें), जरमनप्रीत सिंह (34वें), सुमित (46वें) और शमशेर सिंह (54वें) ने भी मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में स्कोरशीट में अपने नाम दर्ज कराये।

भारतीय टीम को राउंड रॉबिन चरण के एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण के अंत में भारत 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जिसके बाद कोरिया (छह), जापान (पांच), पाकिस्तान (दो) और मेजबान बांग्लादेश (शून्य) हैं। भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कोरिया ने भारत को ड्रॉ पर रोक दिया था। लेकिन मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने बांग्लादेश को 9-0 से रौंदकर चीजें बदल दीं जिसके बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी हराया और फिर जापान को भी शिकस्त दी।

ग्रुप में टॉप पर काबिज भारत

भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेले हैं। तीन मैच टीम जीती है और एक मैच दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत ने ड्रॉ खेला है। भारत के तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक हैं। दूसरे नंबर पर है कोरिया की टीम जिसके सिर्फ 1 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 6 अंक हैं। भारत के सिवा ये इकलौती ऐसी टीम है जो एक भी मैच हारी नहीं है।

भारत के मनोबल में इस दबदबे भरी जीत से काफी बढ़ोतरी होगी और टीम टूर्नामेंट के अंत में आत्मविश्वास से भरी होगी। भारतीय टीम ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम जापान को सभी विभागों में पूरी तरह चित्त कर दिया। 21 दिसंबर को सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना क्वालिफायर-4 की टीम से होगा।