भारत की तीन सदस्यीय अंडर 14 टीम तीन अगस्त से चेक गणराज्स के प्रोस्तेजोव में होने वाले आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल में भाग लेगी। भारतीय टीम में महक जैन, प्रिंकल सिंह और शिवानी इंग्ले शामिल है। यह टीम बैंकाक में एशिया ओशियाना क्षेत्रीय चरण में चौथे स्थान पर रही थी।
महक और शिवानी जर्मनी से चेक गणराज्य आएंगे जबकि प्रिंकल कोच नर सिंह के साथ यहां से रवाना होगी। टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार समूहों में बांटा गया है जो राउंड राबिन प्रारूप में खेलेंगी। शीर्ष टीम सेमीफाइनल में जगह बनायेगी।
कोच नर सिंह ने कहा ,‘यह डेविस कप की तरह है। आपको कठिन टीमों से खेलना होता है लेकिन यदि आप दबाव झेल सकते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता हूं ताकि वे बड़े स्तर पर अच्छा खेल सकें।’
उन्होंने कहा, ‘इन लड़कियों की तैयारी पुख्ता है। प्रिंकल ने चंडीगढ में अभ्यास किया है जबकि महक और शिवानी यूरोप में हैं। वे अच्छा प्रदर्शन करेंगी, मुझे यकीन है।’