भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और अपने समय में बड़े से बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। सहवाग ने डेल स्टेन की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा ‘हैप्‍पी बर्थडे क्रिकेट के जेम्‍स बॉन्‍ड, स्‍टेन गन। स्‍टंप्‍स और बल्‍लेबाजों के पंजों पर आपने अपनी गेंदों से जो निशान बनाए हैं, वो कभी मिटाए नहीं जा सकेंगे।’

बता दें कि डेल स्टेन 27 जून को 34 साल के हो गए हैं। डेल स्टेन ने 85 टेस्ट मैचों की 156 पारियों मे 3.23 की इकॉनमी के साथ 417 विकेट लिए हैं इस दौरान उन्होंने 26 बार पांच विकेट लिए, जबकि 5 बार पूरे मैच में 10 या उससे अधिक शिकार किए। वहीं अगर बात 116 एकदिवसीय मैचों की करें तो स्टेन ने 4.94 की इकॉनमी के साथ 180 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39/6 रहा है। डेल स्टेन बेहद तेज गति से गेंद फेंकते थे इसके चलते दिग्गज बल्लेबाजों के उनके सामने पसीने छूट जाते थे।

दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन को जन्मदिन की बधाई देने वाले सहवाग खुद भी जोरदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। उन्होंने वनडे में दो दोहरे शतक, जबकि टेस्ट में इतने ही तिहरे शतक लगाए हैं। सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 15 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 8273 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 219 रन की पारी भी खेली थी। वहीं बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करें तो वह 104 मैचों में दो बार तिहरा शतक जड़ते हुए 8586 रन बना चुके हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 104.33, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में 82.33 रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।