स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आइस क्रिकेट का पहला मैच गुरुवार (8 फरवरी) को सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स XI बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफरीदी रॉयल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। भले ही सहवाग डायमंड्स की टीम हार गई लेकिन खुद कप्तान सहवाग ने 31 गेंदों पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। सहवाग ने इस दौरान दर्शनीय शॉट्स खेले और एक बार फिर क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना लिया।

एंड्रू सायमंड्स (40) और वीरेंद्र सहवाग (62) की बदौलत डायमंड्स XI ने 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल्स XI ने शानदार शुरुआत की। ओवेस शाह ने 4 गेंदों में शानदार 74, जबकि जैक कैलिस ने 36 रन की पारी खेली, जिसके दम टीम ने 15.2 ओवर में ही महज 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नाथन मैक्कलम और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट-2018 का हिस्सा हैं।

इन मैचों को मैटिंग पिच पर खेला जा रहा है। इसके अलावा यहां गेंदबाज लाल गेंद से गेंदबाजी करेंगे। इस मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी ईएसपीएन और सोनी सिक्स पर किया जा रहा है। सेंट मौरिट्ज

में बर्फ की झील पर पहली बार साल 1988 में शौकिया तौर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। 8 और 9 फरवरी को होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इंतजार है।