भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेल रहे हैं और इस टीम के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। मुकेश कुमार ने बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी और 20 जुलाई 2023 में ही उन्होंने टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज दौरे पर किया था। इसी दौरे पर उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 प्रारूप में भी डेब्यू किया था।
पैसों की कमी के कारण गेंदबाज बने मुकेश कुमार
मुकेश कुमार इन दिनों लगातार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए हैं और उन्होंने जियो सिनेमा पर बात करते हुए अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बयां की। उन्होंने बताया कि वह बल्लेबाजी भी करते थे और बल्लेबाज बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी की वजह से वह गेंदबाजी करने लगे और गेंदबाज बन गए। मुकेश कुमार ने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि हम क्रिकेट की पूरी किट खरीद सकें। मैं पहले बल्लेबाजी भी करता था, लेकिन पैसे की कमी के कारण अपना ध्यान गेंदबाजी पर केंद्रित कर लिया।
मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 30 साल की उम्र में किया था। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला। मुकेश कुमार ने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने 3 वनडे मैच भी देश के लिए खेला है और इन मैचों में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वह 2023 में दिल्ली के लिए खेले थे और 10 मैचों में 7 विकेट लिए थे। उन्हें दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।