भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम से बाहर चल रहे हैं। वह भले ही टीम इंडिया के साथ दिखाई न दे रहे हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह छाए रहते हैं। चहल अपनी हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि इस बार चहल के साथ ही प्रैंक हो गया और भारतीय गेंदबाज काफी समय तक यह बात नहीं समझ पाए।

युजवेंद्र चहल के साथ हुआ प्रैंक

चहल के सोशल मीडिया पर वीडियो है जिसमें वह गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। चहल शॉट लगाते हैं लेकिन गेंद दूर जाने की जगाए फट जाती है और उसमें से धुआं निकलने लगते हैं। पहले तो चहल को समझ नहीं आता कि उनके साथ क्या हुआ है। इसके बाद वीडियो बना रही वानी की तरफ देखते हैं और कहते हैं कि तुमने कुछ है न। चहल जाकर गेंद के बचे हुए हिस्से को उठाकर फेंक देते हैं।

गोल्फ खिलाड़ी का वीडियो वायरल

वानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्रैंक करने वाले के साथ मैंने प्रैंक कर दिया। मुझे लगता है कि अब मैं मुश्किल में हूं। युजवेंद्र चहल स्पोट होने के लिए शुक्रिया। आपके साथ गोल्फ खेलकर हमेशा अच्छा लगता है।’ यह वीडियो चहल ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है।

चहल काउंटी चैंपियनशिप में खेले

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कुछ समय पहले तक काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे थे। वह नॉर्थम्पटनशर की ओर से खेलते हैं। लीसेस्टरशर के खिलाफ मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाए। डर्बिशायर के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 45 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए थे  फर्स्ट क्सास क्रिकेट में उन्होंने नौवीं बार पांच विकेट लिए थी। काउंटी के दो मैच में चहल ने 18 विकेट लिए थे।

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले है। इन 72 वनडे मैचों में चहल ने 121 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 80 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 96 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।