आज भले ही विराट कोहली टीम इंडिया के दबंग कप्तान हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें ड्रेसिंग रूम के अपने पहले दिन साथी खिलाड़ी के पैर तक छूने पड़े थे। जी हां, इसे पढ़कर आप चौंक गए होंगे मगर ये बिल्कुल सच है। आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो जरूर हंस पड़ेंगे। दरअसल हुआ यूं कि 2008 में जब विराट कोहली ने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया तो ड्रेसिंग रूम में पहले दिन साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि जब भी कोई नया खिलाड़ी यहां आता है तो सचिन पाजी के पैर जरूर छूता है।

कुछ देर बाद जैसे ही सचिन ड्रेसिंग रूम में आए तो कोहली उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़े। सचिन ये देखकर चौंक गए और कोहली से पूछा – तुम्हें क्या चाहिए ? कोहली ने भी बेहद मासूमियत से सारा माजरा सचिन को बता दिया। इसे जानकर तेंदुलकर जोर-जोर से हंसने लगे और उन्होंने कहा कि ये सब तुम्हारे साथ प्रैंक कर रहे हैं।

बता दें कि 463 वनडे खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 53.78 रहा। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े।

आज तेंदुलकर के ही नक्शेकदम पर चल रहे कोहली : टीम इंडिया के कप्तान ने 189 वनडे मैचों में 30 बार नाबाद रहते हुए 91.07 की स्ट्राइक के साथ 8257 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक समेत 28 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 54.68 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 49 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1749 रन बनाए हैं।