भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आये थे। कैफ ने अपनी राय वाले वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किये थे। उनके वीडियोज काफी वायरल हुए थे। हाल ही में प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने वाला उनकी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिस पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज आये थे। हालांकि, इस बार उनकी पत्नी पूजा यादव भी चर्चा में हैं।
मोहम्मद कैफ ने 7 जनवरी 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘Bhupi 50वें जन्मदिन की फिर से शुभकामनाएं। आप रॉकस्टार हैं या यह आपका 30वां जन्मदिन था?! आप और निशा निश्चित रूप से ऐसे ही दिखते हैं! जश्न का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा!’
कैफ ने इन तस्वीरों को @nishasingh02 और @shreyasiyer96 (श्रेयस अय्यर) पर टैग भी किया। तस्वीरों के कैप्शन से ही साफ जाहिर है कि यह उनके अजीज Bhupi का 50वां जन्मदिन था और मोहम्मद कैफ के साथ-साथ श्रेयस अय्यर भी उनके जश्न में शामिल थे। तस्वीरों में कैफ के साथ उनकी पत्नी पूजा यादव भी थीं।


कैफ ने जो तस्वीरें शेयर की थीं, उनमें से एक पूजा यादव और श्रेयस अय्यर की थी। बस फिर क्या था। इस तस्वीर को लेकर इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो इतने भद्दे कमेंट्स किये, जिन्हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता है। कुछ यूजर्स कैफ को श्रेयस अय्यर से बचकर रहने की सलाह देते दिखे। कुछ यूजर्स ने पूजा यादव के कपड़ों को लेकर भी भद्दी टिप्पिणयां कीं।
Impact Player यहां भी आ गया!
एक यूजर ने लिखा- Impact Player यहां भी आ गया। एक यूजर ने लिखा- डाइवोर्स लिस्ट में कैफ भाई भी लगता है जल्दी आने वाले हैं। इन सभी का इशारा युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों की ओर था। कई महीनों हले श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा का साथ में डांस वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
धनश्री संग जुड़ चुका है श्रेयस अय्यर का नाम
तब भी यूजर्स ने श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा के बीच कुछ न कुछ होने की अफवाह उड़ा दी थी। हालांकि, इन सबके बीच कुछ यूजर्स ने कैफ और उनकी पत्नी पूजा की तारीफ भी की। इसे सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने का दुष्परिणाम ही माना जाएगा कि लोग बिना कुछ सोचे-समझे, बिना सच्चाई को जाने, किसी के पवित्र रिश्तों पर अपनी अंगुलियां उठा देते हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि चहल और धनश्री के तलाक की सच है। इसे आधिकारिक होने में बस समय बाकी है। यह साफ है कि इस जोड़े ने अलग-अलग अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें