भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में तो आप सभी बेहद अच्छे से जानते होंगे मगर क्या आपको पता है कि उनकी पत्नी भी एक एथलीट हैं। 5 दिसंबर 1985 को पैदा हुए टीम इंडिया के इस धाकड़ ओपनर ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जो उनसे उम्र में दस साल बड़ी हैं। आयशा खुद एमेच्योर बॉक्सर हैं और नेशनल नेवल पर कई मैच खेल चुकी हैं।

दोनों को हरभजन सिंह ने मिलवाया था। इसके बाद फेसबुक पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि आयशा की ये दूसरी शादी थी। उनकी पहली से उन्हें दो बेटियां रिया और आलिया हैं। 2014 में धवन और आयशा का बेटे जोरावर का जन्म हुआ। शिखर धवन आज 31 साल के हैं और आयशा उनसे 10 साल बड़ी हैं।

अपने बाइसेप्स दिखातीं आयशा मुखर्जी। (Photo Courtesy: instagram)

आयशा अक्सर स्टेडियम में शिखर धवन का मैच देखने पहुंच जाती हैं। खुद एक खिलाड़ी हैं तो ऐसे में पति को भी सपोर्ट करने से कभी नहीं चूकतीं। आयशा को टैटू का बेहद शौक है और इसी के चलते उन्होंने कमर और बांह पर टैटू बनवा रखा है।

आईपीएल मैच के दौरान आयशा। (Photo Courtesy: IPL)

आयशा के पिता बंगाल से हैं, जबकि मां ब्रिटिश। आयशा का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और उनके पास वहां की नागरिकता भी है। वह अपनी फिटनेस पर बेहद ध्यान देती हैं।

सागरिका घाटगे के साथ मैच के दौरान आयशा। (Photo Courtesy: instagram)