पहली कमाई हर किसी के लिए खास होती है। बहुत से लोग उससे अपने अरमान पूरा करना चाहते हैं, लेकिन सोचिए अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली सैलरी सिर्फ एक प्लेट तंदूरी चिकन खाने में ही खर्च दे तो। जी हां, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने अपनी पहली कमाई एक प्लेट तंदूरी चिकन खाने पर ही खर्च कर दी थी। जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा के शो पर यह राज खोला।

सबा करीम से उनकी पहली कमाई को लेकर सवाल किया गया था। जवाब में सबा करीम ने बताया, ‘मुझे याद है उस समय रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए बहुत ज्यादा पैसे मिलते नहीं थे बहुत कम पैसे मिलते थे। मुझे लगता है एक मैच का हर दिन ₹25 के हिसाब से मिलता था। मैं 1982-1983 की बात कर रहा हूं। मैंने उसी समय रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया था।’

सबा करीम ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया, ‘…तो जो भी मुझे मिला उसने इकट्ठा किया। मुझे चिकन खाने का बहुत शौक था। मुझे बाहर जाकर चिकन तंदूरी खाने का बहुत दिल करता था। तो मैंने जो पैसा इकट्ठा किया था, मतलब मेरी पहली कमाई चिकन तंदूरी खाने पर खर्च हुई। मैं रेस्ट्रां में जाकर एक फुल प्लेट तंदूरी चिकन का ऑर्डर दिया।’

सबा करीम ने बताया, ‘…तो मेरी क्रिकेटिंग जर्नी की पहली कमाई, क्रिकेट से जो मैंने कमाया वह मैंने एक प्लेट चिकन तंदूरी पर।’ सबा करीम ने यह भी साफ किया कि वह अकेले रेस्ट्रां गए थे और फुल प्लेट चिकन तंदूरी अकेले खाई थी।

बता दें कि सबा करीम ने करियर की शुरुआत जमशेदपुर से की थी। मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले सबा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अविभाजित बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शो में सबा करीम ने यह भी बताया कि वह अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान सनी टनी कंपनी के शूज पहनते थे। इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि उन शूज को महान सुनील गावस्कर इंडोर्स करते थे।