भारतीय क्रिकटे टीम के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा इन दिनों बेंगलुरु में हैं, जहां मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। जडेजा ने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसमें खुशनुमा मौसम में नजर आ रहा है। आसमान बादल से घिरा है। रविंद्र जडेजा अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल हैं। ये मैच 14 जून से खेला जाना है, जिससे पहले जडेजा छुट्टियों का मजा ले रहे हैं।

रविंद्र जडेजा 35 टेस्ट की 67 पारियों में 165 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 136 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 155 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/5 रहा। वहीं 40 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में जडेजा 31 विकेट झटक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 211 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 3206 रन भी अपने बल्ले से बनाए हैं। अब इनसे अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी खासा उम्मीदें हैं।

राजधानी दिल्ली में भी बारिश के कारण तापमान शुक्रवार के मुकाबले छह डिग्री सेल्सियस गिरकर शनिवार को 34 डिग्री सेल्सियस हो गया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सीजन का औसत तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सीजन के औसत तापमान से चार डिग्री ज्यादा था। मौसम में नमी की मात्रा सुबह आठ बजे 73 फीसदी दर्ज की गई। वहीं मुंबई में भी ऐसा ही हाल बना हुआ है। दक्षिण मुंबई में 33.10 मिलीमीटर और उपनगरीय इलाकों में 33.80 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। अधिकतर जगहों पर लगातार बारिश हो रही है।

बता दें कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रही है। टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। टीम में मुजीब उर रहमान, आमिर हमजा, राशिद खान और जहीर खान जैसे स्पिनरों को टीम में जगह मिली है। मुजीब और राशिद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल कर आ रहे हैं। राशिद उपविजेता बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा थे तो वहीं मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलने का मौका मिला था।