भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ 4 जून को लखनऊ में हुई सगाई को लेकर सुर्खियों में थे। इस खास मौके की एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की थी, लेकिन अब वो तस्वीरें उनके अकाउंट से गायब हैं। महज 12 दिन पहले हुई इस सगाई की खुशी को फैंस के साथ बांटने के बाद अचानक तस्वीरें हटाने की वजह क्या हो सकती है? क्या यह रिश्तों में किसी खटास की ओर इशारा करता है, या फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के कमेंट्स से बचने की कोशिश है?
वंशिका जो पेशे से एलआईसी में कार्यरत हैं, लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली हैं। उनकी सादगी और कुलदीप के साथ उनकी पुरानी दोस्ती की कहानी बेहद दिल को छूने वाली है। लेकिन फोटो डिलीट करने वाली खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल साफ तौर पर दिखाई दे रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘बीसीसीआई के खर्चे पर लंदन में शादी कर रहे हैं कुलदीप’ वहीं फोटो डिलीट करने का मतलब रिश्तों में किसी कारण से आई खटास की भी बातें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं हैं।
हालांकि यह भी संभव है कि वह अपने रिश्ते और सभी कार्यक्रम को निजी रखने की सोच रहे हैं। वजह कुछ भी हो खबर है कि दोनों की शादी इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के बाद संभवतः नवंबर में होगी।
क्रिकेट के मैदान पर नई जिम्मेदारी
कुलदीप के लिए क्रिकेट के मैदान पर भी उनकी जिम्मेदारियां कम नहीं हैं। 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप भारतीय टीम के एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। इंग्लैंड की पिचों पर उन्होंने अब तक सिर्फ एक टेस्ट में नौ ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन इस बार सबको उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। बर्मिंघम, लॉर्ड्स और द ओवल की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं और कुलदीप इस मौके को भुनाने के लिए तैयार हैं।
WTC 2025-27 का शेड्यूल: यहां जानिए नए WTC चक्र में भारत का किससे होगा सामना
हाल ही में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के बाद कुलदीप ने कहा, “विकेट स्पिनरों के लिए अच्छे दिख रहे हैं। शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, स्पिनरों को भी मौका मिला।” उनकी यह बात उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है। कुलदीप ने अपने साथी रविंद्र जडेजा के साथ बढ़ती साझेदारी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “जड्डू भाई के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। उनसे मैं फील्ड सेट करने, रणनीति बनाने और बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने के गुर सीख रहा हूं।”